सब्सक्राइब करें

Year Ender 2025: तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप, धनश्री-चहल की टूटी शादी; पलाश मुछाल का रिश्ता बना विवाद का हिस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 22 Dec 2025 10:58 AM IST
सार

Celebrity Breakup And Divorce 2025: इस साल जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने नए रिलेशनशिप को जगजाहिर किया। अपने इश्क में होने का ऐलान किया। वहीं साल 2025 में कई कपल्स की राहें जुदा भी हुईं। कुछ रिश्ते और शादियां टूट गईं। जानिए, इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल रहा। 

विज्ञापन
Year Ender 2025 Celebrities Divorce And Breakup Tamannaah Bhatia Vijay Verma Celina Jaitly Smriti Mandhana
कपल्स जो साल 2025 में अलग हुए - फोटो : अमर उजाला

बॉलीवुड में रिश्तों का ताना-बना बड़ी जल्दी बदलता है। इस साल भी कई सेलिब्रिटी कपल्स एक-दूसरे से अलग हो गए। कई साल के रिलेशनशिप के बाद कुछ कपल्स का ब्रेकअप हुआ, तो कुछ सेलेब्स का तलाक हुआ। बॉलीवुड कंपोजर पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी तो कैंसिल तक हो गई। जानिए, इस साल जो कपल्स एक-दूसरे से अलग हुए, वो कौन-कौन हैं। 

 

Trending Videos
Year Ender 2025 Celebrities Divorce And Breakup Tamannaah Bhatia Vijay Verma Celina Jaitly Smriti Mandhana
तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा - फोटो : एक्स (ट्विटर)
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा 
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में रहे। इनकी शादी को लेकर भी चर्चा तेज होने लगी थी। लेकिन तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा वर्मा का इस साल ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप को लेकर दोनों ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया लेकिन साथ में दिखना बंद कर दिया। इन दिनों विजय वर्मा को फातिमा सना शेख के साथ ज्यादा देखा जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2025 Celebrities Divorce And Breakup Tamannaah Bhatia Vijay Verma Celina Jaitly Smriti Mandhana
युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा - फोटो : एक्स (ट्विटर)
धनश्री और युजवेंद्र चहल 
बॉलीवुड कोरियोग्राफर धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का इस साल डिवाेर्स हुआ। चार साल की शादी के बाद दोनों अलग हो गए। आपसी सहमति और सेटलमेंट के बाद यह तलाक हुआ। तलाक के बाद धनश्री ने अपने टूटे रिश्ते पर खुलकर बात भी की थी। 
Year Ender 2025 Celebrities Divorce And Breakup Tamannaah Bhatia Vijay Verma Celina Jaitly Smriti Mandhana
सेलिना जेटली - फोटो : इंस्टाग्राम:@celinajaitlyofficial
सेलिनी जेटली ने डाली तलाक की अर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिनी जेटली ने साल 2011 में ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी। 14 साल की शादी के बाद सेलिना ने हाल ही में पति से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में डाली है। 47 साल की एक्ट्रेस सेलिना ने दावा किया कि पति ने उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर से प्रताड़ित किया। इसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रिया में अपना घर छोड़कर भारत वापस आना पड़ा। पूर्व मिस इंडिया ने याचिका में आरोप लगाया कि शादी के बाद पति ने उन्हें काम करने से रोक दिया। इस कपल के तीन बच्चे हैं। 
विज्ञापन
Year Ender 2025 Celebrities Divorce And Breakup Tamannaah Bhatia Vijay Verma Celina Jaitly Smriti Mandhana
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना - फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल
बॉलीवुड कंपोजर और डायरेक्टर पलाश मुछाल क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे। 23 नवंबर को इनकी शादी होने वाली थी। लेकिन शादी टल गई। शादी टलने के पीछे एक कथित चैट को जिम्मेदार माना गया। इस चैट में पलाश मुछाल पर चीटिंग के आरोप लगे। बताते चलें कि 23 नवंबर को मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। बाद में स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। लेकिन शादी नहीं हुई। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी फंक्शन की वीडियो हटा दिए हैं, उनकी दोस्तों ने भी फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं। हाल ही में पलाश और स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर जिंदगी में आगे बढ़ने की बात कही। इससे यह कंफर्म हो गया कि अब इस जोड़े की शादी नहीं होगी और ये अलग हो चुके हैं।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed