{"_id":"6948ddb8f41d2a8d8206621f","slug":"rajat-bedi-fans-wants-him-in-krrish-4-requests-to-rakesh-roshan-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'कृष 4' में रजत बेदी को इस रोल में देखना चाहते हैं फैंस, एक्टर की पोस्ट पर राकेश रोशन से की ये गुजारिश","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'कृष 4' में रजत बेदी को इस रोल में देखना चाहते हैं फैंस, एक्टर की पोस्ट पर राकेश रोशन से की ये गुजारिश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:27 AM IST
सार
Rajat Bedi With Rakesh Roshan: राकेश रोशन ने रजत बेदी को फिल्म 'कोई मिल गया' में कास्ट किया था। अब रजत बेदी ने डायरेक्टर की तारीफ की है। उनकी पोस्ट पर फैंस ने कमेंट किए हैं।
विज्ञापन
राकेश रोशन, रजत बेदी
- फोटो : इंस्टाग्राम@rajatbedi24
विज्ञापन
विस्तार
शो'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को काफी सराहना मिली। इसमें रजत बेदी ने बेहतरीन अदाकारी की। इसके बाद से वह सुर्खियों में हैं। राकेश रोशन ने रजत बेदी को साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' में कास्ट किया था। सोमवार को, एक्टर ने डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की और उनकी खूब तारीफ की। इस पर फैंस ने 'कृष 4' को लेकर कमेंट किए हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
रजत बेदी ने राकेश रोशन की तारीफ की
फिल्म 'कोई मिल गया' में रजत बेदी ने राज सक्सेना का रोल निभाया था। इंस्टाग्राम पर रजत बेदी ने राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह राकेश रोशन के गले में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'राकेश रोशन से मिलकर बहुत खुश और धन्य हूं, जिन्होंने मुझे एक ऐसा रोल दिया जिसने मुझे आज तक जिंदा रखा है। आप मेरे गुरु, मेरे शिक्षक और इस इंडस्ट्री के सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। सर, आपसे मिलकर और आपके साथ काम करके बहुत खुशी और सम्मान मिला। आपके साथ काम करना किसी का भी सपना होगा और मेरा यह सपना एक बार पूरा हो चुका है, दोबारा अपने सपने को पूरा करना चाहूंगा।'
फिल्म 'कोई मिल गया' में रजत बेदी ने राज सक्सेना का रोल निभाया था। इंस्टाग्राम पर रजत बेदी ने राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह राकेश रोशन के गले में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'राकेश रोशन से मिलकर बहुत खुश और धन्य हूं, जिन्होंने मुझे एक ऐसा रोल दिया जिसने मुझे आज तक जिंदा रखा है। आप मेरे गुरु, मेरे शिक्षक और इस इंडस्ट्री के सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। सर, आपसे मिलकर और आपके साथ काम करके बहुत खुशी और सम्मान मिला। आपके साथ काम करना किसी का भी सपना होगा और मेरा यह सपना एक बार पूरा हो चुका है, दोबारा अपने सपने को पूरा करना चाहूंगा।'
View this post on Instagram
यूजर्स ने 'कृष 4' को लेकर की गुजारिश
रजत बेदी की पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। राकेश रोशन फिल्म 'कृष' के लिए जाने जाते हैं। अब इसके अगले पार्ट के बारे में बात हो रही है। ऐसे में फैंस ने रजत बेदी को 'कृष 4' में लेने की बात कही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वॉव कृष 4'। एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'सर बंदे को कृष 4 में लेना।' एक यूजर ने दावा किया है 'अगर कृष 4 को हिट करवाना है तो रजत बेदी को विलेन के तौर पर लाइए।' इस साल राकेश रोशन ने जानकारी दी थी कि ऋतिक रोशन 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे। हालांकि फिल्म के प्रोडक्शन के बारे उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी।
रजत बेदी की पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। राकेश रोशन फिल्म 'कृष' के लिए जाने जाते हैं। अब इसके अगले पार्ट के बारे में बात हो रही है। ऐसे में फैंस ने रजत बेदी को 'कृष 4' में लेने की बात कही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वॉव कृष 4'। एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'सर बंदे को कृष 4 में लेना।' एक यूजर ने दावा किया है 'अगर कृष 4 को हिट करवाना है तो रजत बेदी को विलेन के तौर पर लाइए।' इस साल राकेश रोशन ने जानकारी दी थी कि ऋतिक रोशन 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे। हालांकि फिल्म के प्रोडक्शन के बारे उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी।
'कोई मिल गया' के बारे में
'कोई मिल गया' राकेश रोशन के निर्देशन में बनी एक साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा फिल्म थी। यह फिल्म रोहित मेहरा पर आधारित है, जो एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति है। वह अपने दिवंगत पिता संजय के सुपर कंप्यूटर की मदद से जादू नाम के एक एलियन से संपर्क करता है। इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने अहम रोल निभाया था।
'कोई मिल गया' राकेश रोशन के निर्देशन में बनी एक साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा फिल्म थी। यह फिल्म रोहित मेहरा पर आधारित है, जो एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति है। वह अपने दिवंगत पिता संजय के सुपर कंप्यूटर की मदद से जादू नाम के एक एलियन से संपर्क करता है। इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने अहम रोल निभाया था।