सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ajay Devgn Announces His Suspense Thriller Drishyam 3 Film Release On 2nd October 2026

Drishyam 3: 'आखिरी हिस्सा अभी बाकी है...', अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की हुई घोषणा; जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 22 Dec 2025 12:22 PM IST
सार

Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन एक बार फिर एक नई गुत्थी को लेकर आ रहे हैं। ‘दृश्यम 3’ की आज ऑफिशियली घोषणा होने के साथ ही, मेकर्स ने रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। जानिए कब आएगी ‘दृश्यम 3’...

विज्ञापन
Ajay Devgn Announces His Suspense Thriller Drishyam 3 Film Release On 2nd October 2026
दृश्यम 3 - फोटो : इंस्टाग्राम-@starstudio18
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ के असली मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू की थी। अब अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है। मेकर्स ने आज अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। जानिए अजय देवगन कब लेकर आ रहे हैं ‘दृश्यम 3’...

Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Studio18 (@starstudio18)


कहानी अभी खत्म नहीं हुई है…
मेकर्स की ओर से जारी किए गए इस 1 मिनट 13 सेकंड के वीडियो में अजय देवगन का वॉइस ओवर है। इस वॉइस ओवर में अजय देवगन अपने परिवार की अहमियत के बारे में बताते हैं। साथ ही अब तक की स्टोरी की भी झलक देखने को मिलती है। इस वॉइस ओवर में विजय सलगांवकर का किरदार कहता है कि ‘मेरा सच मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है।’ वॉइस ओवर में बताया गया है कि विजय सलगांवकर अपनी फैमिली के लिए अभी भी एक दीवार बनकर खड़ा हुआ है। इस वीडियो के अंत में विजय सलगांवकर कहता है कि ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।’

यह खबर भी पढ़ेंः 'धुरंधर' की सफलता के बाद नए साल का जश्न मनाने निकले रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका का हाथ थामे एयरपोर्ट पर आए नजर

2 अक्तूबर 2026 को रिलीज होगी फिल्म
‘दृश्यम 3’ का निर्देशन का अभिषेक पाठक ने किया है। 2 अक्तूबर 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कास्ट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि तीसरे पार्ट में कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पिछले पार्ट में खत्म हुई थी। ऐसे में अब देखना ये है की फिल्म की कास्ट में कोई बदलाव होता है या नहीं। सबसे ज्यादा निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अक्षय खन्ना का किरदार इस फिल्म में दिखाई देगा या नहीं।

मोहनलाल की मलयालम फिल्म का रीमेक है ‘दृश्यम’
‘दृश्यम’ मोहनलाल की इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। हिंदी में इस फिल्म की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। 2015 में आई ‘दृश्यम’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके सात साल बाद 2022 में फिल्म का दूसरा पार्ट ‘दृश्यम 2’ रिलीज हुआ। इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और सफल रही। अब 4 साल बाद मेकर्स फिल्म का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले मोहनलाल ने भी ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू की है। खास बात ये है कि फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार मलयालम मेकर्स भी फिल्म को हिंदी में रिलीज करने जा रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की कहानी वही होगी या फिर इसमें कोई बदलाव देखने को मिलेगा। क्या असली कहानी के हिंदी में रिलीज होने पर अजय देवगन की फिल्म की कमाई पर भी कोई असर पड़ेगा या नहीं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed