{"_id":"694901a6a92f376a3e000547","slug":"tu-meri-main-tera-kartik-aaryan-ananya-panday-ua-16-certificate-cbfc-cut-scene-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रिलीज से पहले 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को बड़ा झटका, सेंसर बोर्ड ने हटाया सीन; मिला ये सर्टिफिकेट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
रिलीज से पहले 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को बड़ा झटका, सेंसर बोर्ड ने हटाया सीन; मिला ये सर्टिफिकेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Censor Board Certificate: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को सेंसर बोर्ड की तरफ से कुछ शर्तों और बदलावों के साथ ही हरी झंडी मिली है।
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की मच अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में शुमार ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह फिल्म इस साल की क्रिसमस रिलीज मानी जा रही है और 25 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। रिलीज से पहले अब फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से बड़ा झटका लगा है।
कार्तिक-अनन्या की फिल्म को झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड की ओर से U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है। यानी अब यह फिल्म 16 साल से कम उम्र के दर्शक माता-पिता की निगरानी में ही देख सकेंगे। यह फैसला फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' की सफलता के बाद नए साल का जश्न मनाने निकले रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका का हाथ थामे एयरपोर्ट पर आए नजर
बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने फिल्म में कुल तीन बदलाव करने के निर्देश दिए थे। इनमें सबसे अहम बदलाव एक रोमांटिक सीन से जुड़ा है, जिसे बोर्ड ने जरूरत से ज्यादा बोल्ड मानते हुए छोटा करने को कहा। इसके चलते करीब 15 सेकंड का एक सीन फिल्म से कम कर दिया गया है। हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई और तुरंत बदलावों को स्वीकार कर लिया।
आपत्तिजनक शब्दों को हटाने के निर्देश
इसके अलावा, फिल्म के कुछ डायलॉग्स और सबटाइटल्स में इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों को भी हटाने या म्यूट करने के निर्देश दिए गए। खास तौर पर फिल्म के सेकंड हाफ में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों और उनके संक्षिप्त रूपों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। सभी बदलाव पूरे होने के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट जारी किया गया।
फिल्म का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जो इससे पहले भी भावनात्मक और हल्की-फुल्की कहानियों के लिए पहचाने जाते रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री, फिल्म का टाइटल और म्यूजिक पहले ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर चुका है।
फिल्म की कुल लंबाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 25 मिनट और 41 सेकंड बताई जा रही है। यानी सेंसर कट के बावजूद फिल्म का रनटाइम दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन करने के लिए काफी माना जा रहा है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म युवा दर्शकों के साथ-साथ फैमिली ऑडियंस को भी सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल रहेगी। थिएटर में रिलीज के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
Trending Videos
कार्तिक-अनन्या की फिल्म को झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड की ओर से U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है। यानी अब यह फिल्म 16 साल से कम उम्र के दर्शक माता-पिता की निगरानी में ही देख सकेंगे। यह फैसला फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' की सफलता के बाद नए साल का जश्न मनाने निकले रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका का हाथ थामे एयरपोर्ट पर आए नजर
बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने फिल्म में कुल तीन बदलाव करने के निर्देश दिए थे। इनमें सबसे अहम बदलाव एक रोमांटिक सीन से जुड़ा है, जिसे बोर्ड ने जरूरत से ज्यादा बोल्ड मानते हुए छोटा करने को कहा। इसके चलते करीब 15 सेकंड का एक सीन फिल्म से कम कर दिया गया है। हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई और तुरंत बदलावों को स्वीकार कर लिया।
आपत्तिजनक शब्दों को हटाने के निर्देश
इसके अलावा, फिल्म के कुछ डायलॉग्स और सबटाइटल्स में इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों को भी हटाने या म्यूट करने के निर्देश दिए गए। खास तौर पर फिल्म के सेकंड हाफ में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों और उनके संक्षिप्त रूपों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। सभी बदलाव पूरे होने के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट जारी किया गया।
फिल्म का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जो इससे पहले भी भावनात्मक और हल्की-फुल्की कहानियों के लिए पहचाने जाते रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री, फिल्म का टाइटल और म्यूजिक पहले ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर चुका है।
फिल्म की कुल लंबाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 25 मिनट और 41 सेकंड बताई जा रही है। यानी सेंसर कट के बावजूद फिल्म का रनटाइम दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन करने के लिए काफी माना जा रहा है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म युवा दर्शकों के साथ-साथ फैमिली ऑडियंस को भी सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल रहेगी। थिएटर में रिलीज के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।