सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Defence Minister Rajnath Singh Felicitates 2nd Lieutenant Arun Khetarpal Family During Ikkis special Screening

‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए राजनाथ सिंह, अरुण खेत्रपाल के परिवार को किया सम्मानित

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 22 Dec 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajnath Singh Join Ikkis Special Screening: भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज को तैयार है। इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। जानिए उन्होंने इसको लेकर क्या कुछ बताया…

Defence Minister Rajnath Singh Felicitates 2nd Lieutenant Arun Khetarpal Family During Ikkis special Screening
इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए राजनाथ सिंह - फोटो : एक्स@rajnathsingh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज से पहले चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में राजधानी दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने फिल्म के कलाकार अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत से बात भी की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के परिवार को सम्मानित किया और अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Trending Videos

राजनाथ सिंह ने फिल्म की सफलता के लिए दीं शुभकामनाएं
इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘नई दिल्ली में फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर मैंने द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (पीवीसी) के परिवार और उनके टैंक क्रू के परिजनों को सम्मानित किया। अरुण खेत्रपाल ने 1971 के युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। फिल्म 'इक्कीस' उनकी बहादुरी को दर्शाती है और हमारे सशस्त्र बलों के साहस का सम्मान करती है। इस दौरान फिल्म 'इक्कीस' के कलाकारों के साथ भी मेरी बातचीत हुई। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।’

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ेंः ‘युवा अमिताभ बच्चन की याद दिलाते हैं अगस्त्य नंदा’, निर्देशक श्रीराम राघवन ने साझा कीं ‘इक्कीस’ से जुड़ी बातें

 

1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म उनके शौर्य और बलिदान की कहानी दिखाती है। पहले यह फिल्म 25 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन अब यह फिल्म नए साल के मौके पर 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव भी नजर आएंगे। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में दिखेंगे। निधन के बाद पहली बार धर्मेंद्र इस फिल्म में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। उन्होंने अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed