सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Nupur Sanon And Stebin Ben Wedding Will Be Held On 11th January At Udaipur In Private Ceremony

नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी की तारीख आई सामने, निजी समारोह में लेंगे सात फेरे; उदयपुर में होगा भव्य आयोजन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 22 Dec 2025 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। नूपुर सेनन सिंगर स्टेबिन बेन से शादी करने जा रही हैं। जानिए क्या है ये जानकारी और कब होगी दोनों की शादी…

Nupur Sanon And Stebin Ben Wedding Will Be Held On 11th January At Udaipur In Private Ceremony
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन - फोटो : इंस्टाग्राम-@nupursanon
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को काफी छिपाकर रखती हैं। लेकिन उनकी बहन व अभिनेत्री नूपुर सेनन सेनन इस मामले में अपनी बड़ी बहन से अलग हैं। भले ही नूपुर ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ भी न कहा हो, लेकिन उन्हें अक्सर ही सिंगर स्टेबिन बेन के साथ देखा जाता है। पिछले कुछ वक्त से दोनों की शादी को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन अब नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी की तारीफ और स्थान को लेकर पुख्ता जानकारी सामने आ रही है। जानिए कब और कहां होगी ये शादी…

Trending Videos

11 जनवरी को होगी शादी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन जनवरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से ये पुष्टि की है कि नूपुर और स्टेबिन 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में शादी करेंगे। अभी तक दोनों की शादी को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही थीं और तारीख को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं था। लेकिन अब सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को ये कंफर्म किया है कि 11 जनवरी को उदयपुर में एक भव्य समारोह में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की रस्में 9, 10 और 11 जनवरी को तीन दिनों तक चलेंगी। जिसमें मुख्य समारोह 11 जनवरी को होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

निजी समारोह में होगी शादी
सूत्रों के मुताबिक, परिवारों ने 11 जनवरी को शादी की तारीख तय कर ली है और जश्न तीन दिनों तक चलेगा। शादी को निजी लेकिन भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। हालांकि, उदयपुर में हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों की शादियां हुई हैं, लेकिन इस बार समारोह काफी हद तक निजी रहने की उम्मीद है। इसमें फिल्म और संगीत जगत के सीमित लोग ही शामिल होंगे। नूपुर और स्टेबिन शादी को निजी रखना चाहते थे। यह समारोह बड़े पैमाने पर फिल्म जगत के लोगों के जमावड़े से कहीं अधिक परिवार और पुराने दोस्तों के बीच होगा। समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। सूत्रों की मानें तो 11 जनवरी को शादी के बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन दिया जाएगा। इसमें फिल्म जगत के कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘मुझे डर था कहीं कुछ हो न जाए…’, अभिनेता शिव राजकुमार ने बताई कैंसर को हराने की अपनी कहानी; फैंस का जताया आभार

कपल ने अभी तक नहीं की घोषणा
स्टेबिन और नूपुर सेनन अक्सर साथ में देखे जाते हैं। लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। 2024 में स्टेबिन बेन ने नूपुर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात जरूर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि मेरा और नूपुर का रिश्ता बहुत ही शानदार है। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। मैंने उसके साथ बहुत समय बिताया है, और मुझे नहीं लगता कि मेरा किसी और के साथ ऐसा रिश्ता है। हालांकि, नूपुर या स्टेबिन की ओर से अभी तक शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed