बिना इजाजत नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे माधवन का नाम; व्यक्तित्व अधिकार को लेकर 'धुरंधर' एक्टर को HC से सुरक्षा
R Madhavan: दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता आर माधवन के व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक अंतरिम रोक आदेश पारित किया है। इसके तहत कमर्शियल इस्तेमाल के लिए 'धुरंधर' एक्टर की तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल बिना इजाजत नहीं कर सकेंगे।
विस्तार
आज सोमवार 22 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेता आर. माधवन के व्यक्तित्व अधिकार की रक्षा की है। वेबसाइट्स को कमर्शियल फायदे के लिए बिना इजाजज उनके नाम या तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है।
व्यक्तित्व प्रतीकों के गैर-कानूनी इस्तेमाल पर रोक
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए कई वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को एक्टर की सहमति के बिना कमर्शियल फायदे के लिए उनके नाम या तस्वीरों का गैर-कानूनी इस्तेमाल करने से रोका है।
एआई और डीपफेक पर भी रोक
हाई कोर्ट ने कई आरोपियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके माधवन के व्यक्तित्व प्रतीकों का इस्तेमाल करने से भी रोका है। साथ ही इंटरनेट पर अपलोड किए गए कुछ अश्लील कंटेंट को हटाने का आदेश दिया है। जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा कि वह इस मामले में एक विस्तृत अंतरिम आदेश देंगी।
'केसरी 3' का बनाया गया फेक ट्रेलर
कोर्ट ने कहा, 'लिस्ट में प्रतिवादी 1, 3 और 4 के खिलाफ सामान की बिक्री पर और प्रतिवादी 2 के खिलाफ अश्लीलता के आधार पर रोक लगाई जाए'। एक्टर की वकील, सीनियर एडवोकेट स्वाति सुकुमार ने दलील दी कि प्रतिवादियों में से एक ने फिल्म 'केसरी 3' का एक नकली मूवी ट्रेलर बनाया है, जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म आने वाली है और माधवन के नाम से डीपफेक और एआई-जेनरेटेड कंटेंट पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि एक्टर ने मुकदमा दायर करने से पहले ही उल्लंघन करने वाली सामग्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया था।
'धुरंधर' में नजर आ रहे माधवन
आर माधवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे फिल्म 'धुरंधर' में नजर आ रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 500 करोड़ी क्लब का हिस्सा बन चुकी है।