{"_id":"6948f22d46ee4719b2045ea8","slug":"year-ender-2025-bollywood-debut-directors-aryan-khan-sonu-sood-boman-irani-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: आर्यन खान से लेकर टिस्का चोपड़ा तक, इस साल डायरेक्टर के तौर पर इन सितारों ने किया डेब्यू","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Year Ender 2025: आर्यन खान से लेकर टिस्का चोपड़ा तक, इस साल डायरेक्टर के तौर पर इन सितारों ने किया डेब्यू
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Directorial Debut of 2025: इस साल कई सितारों ने निर्देशन की दुनिया में ना सिर्फ कदम रखा बल्कि अपनी फिल्मों से तारीफें भी बटोरीं। चलिए जानते हैं इस साल किस-किस सितारे ने डायरेक्टर के तौर पर भी किस्मत आजमाई है।
सितारों ने रखा निर्देशन की दुनिया में कदम
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 हिंदी सिनेमा के लिए कई मायनों में खास रहा। इस साल न सिर्फ बड़े सितारों की फिल्में चर्चा में रहीं, बल्कि कई नामी कलाकारों ने पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली। किसी ने एक्शन और थ्रिलर के जरिए अपनी बात रखी, तो किसी ने रिश्तों, समाज और सिनेमा पर गहरी कहानी पेश की। आइए नजर डालते हैं 2025 के उन डायरेक्टर्स पर, जिन्होंने इस साल अपना निर्देशन डेब्यू किया।
Trending Videos
फतेह
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सोनू सूद- फतेह
साल की शुरुआत में सोनू सूद ने निर्देशन में कदम रखा। उनकी फिल्म फतेह एक ऐसे पूर्व एजेंट की कहानी कहती है, जो शांति भरी जिंदगी छोड़कर साइबर अपराध की दुनिया से भिड़ने निकलता है। बतौर निर्देशक सोनू सूद ने एक गंभीर विषय को चुना, हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी।
साल की शुरुआत में सोनू सूद ने निर्देशन में कदम रखा। उनकी फिल्म फतेह एक ऐसे पूर्व एजेंट की कहानी कहती है, जो शांति भरी जिंदगी छोड़कर साइबर अपराध की दुनिया से भिड़ने निकलता है। बतौर निर्देशक सोनू सूद ने एक गंभीर विषय को चुना, हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोमन ईरानी
- फोटो : सोशल मीडिया
बोमन ईरानी- द मेहता बॉयज
अनुभवी अभिनेता बोमन ईरानी ने निर्देशन की शुरुआत बेहद संवेदनशील विषय से की। द मेहता बॉयज में पिता और बेटे के रिश्ते की जटिलताओं को सादगी से पेश किया गया। फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना मिली और ओटीटी पर रिलीज के बाद इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
अनुभवी अभिनेता बोमन ईरानी ने निर्देशन की शुरुआत बेहद संवेदनशील विषय से की। द मेहता बॉयज में पिता और बेटे के रिश्ते की जटिलताओं को सादगी से पेश किया गया। फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना मिली और ओटीटी पर रिलीज के बाद इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
केसरी चैप्टर 2
- फोटो : यूट्यूब
करण सिंह त्यागी- केसरी चैप्टर 2
पेशे से वकील रहे करण सिंह त्यागी ने अपने निर्देशन डेब्यू में इतिहास और कानून को जोड़ते हुए एक सशक्त कहानी दिखाई। केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग कांड को एक कानूनी दृष्टिकोण से पेश करती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर संतुलित प्रदर्शन किया और समीक्षकों ने इसके कंटेंट की तारीफ की।
पेशे से वकील रहे करण सिंह त्यागी ने अपने निर्देशन डेब्यू में इतिहास और कानून को जोड़ते हुए एक सशक्त कहानी दिखाई। केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग कांड को एक कानूनी दृष्टिकोण से पेश करती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर संतुलित प्रदर्शन किया और समीक्षकों ने इसके कंटेंट की तारीफ की।
निकिता रॉय
- फोटो : सोशल मीडिया
कुश एस सिन्हा- निकिता रॉय
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश एस सिन्हा ने अभिनय छोड़ निर्देशन को चुना। उनकी थ्रिलर फिल्म निकिता रॉय में सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आईं। बावजूद इसके, फिल्म ज्यादा चर्चा में नहीं आ सकी और दर्शकों के बीच खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई।
यह खबर भी पढ़ें: धुरंधर' की सफलता के बाद नए साल का जश्न मनाने निकले रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका का हाथ थामे एयरपोर्ट पर आए नजर
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश एस सिन्हा ने अभिनय छोड़ निर्देशन को चुना। उनकी थ्रिलर फिल्म निकिता रॉय में सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आईं। बावजूद इसके, फिल्म ज्यादा चर्चा में नहीं आ सकी और दर्शकों के बीच खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई।
यह खबर भी पढ़ें: धुरंधर' की सफलता के बाद नए साल का जश्न मनाने निकले रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका का हाथ थामे एयरपोर्ट पर आए नजर
महावतार नरसिम्हा
- फोटो : सोशल मीडिया
अश्विन कुमार- महावतार नरसिम्हा
2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुए अश्विन कुमार। बिना किसी बड़े स्टार और सीमित बजट में बनी महावतार नरसिंह ने भारतीय एनीमेशन सिनेमा को नई ऊंचाई दी। तकनीक और कहानी की वजह से फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल रही और इसके फ्रैंचाइज़ी की घोषणा भी हो चुकी है।
2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुए अश्विन कुमार। बिना किसी बड़े स्टार और सीमित बजट में बनी महावतार नरसिंह ने भारतीय एनीमेशन सिनेमा को नई ऊंचाई दी। तकनीक और कहानी की वजह से फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल रही और इसके फ्रैंचाइज़ी की घोषणा भी हो चुकी है।
रजत बेदी और आर्यन खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@rajatbedi24
आर्यन खान- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। उन्होंने एक सटायर सीरीज़ के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कार्यशैली पर तंज कसा। विवादों, वायरल सीन और बोल्ड कंटेंट के कारण यह डेब्यू लंबे समय तक चर्चा में बना रहा।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। उन्होंने एक सटायर सीरीज़ के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कार्यशैली पर तंज कसा। विवादों, वायरल सीन और बोल्ड कंटेंट के कारण यह डेब्यू लंबे समय तक चर्चा में बना रहा।
सरजमीन
- फोटो : एक्स
कायोज ईरानी- सरजमीन
बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने भी इसी साल निर्देशन में कदम रखा। सरज़मीन एक संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म थी, जिसे ओटीटी पर रिलीज़ किया गया। फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बतौर निर्देशक कायोज के प्रयासों को नोटिस किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: Drishyam 3: लौट आए विजय सलगांवकर, अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की हुई घोषणा; जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने भी इसी साल निर्देशन में कदम रखा। सरज़मीन एक संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म थी, जिसे ओटीटी पर रिलीज़ किया गया। फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बतौर निर्देशक कायोज के प्रयासों को नोटिस किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: Drishyam 3: लौट आए विजय सलगांवकर, अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की हुई घोषणा; जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' रिव्यू
- फोटो : इंस्टाग्राम@bajpayee.manoj
चिन्मय मंडलेकर- इंस्पेक्टर जेंडे
मराठी सिनेमा के चर्चित अभिनेता चिन्मय मंडलेकर ने निर्देशन में कदम रखते हुए एक सच्ची घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया। इंस्पेक्टर जेंडे को ओटीटी पर अच्छी समीक्षाएं मिलीं, खासतौर पर इसके अभिनय और ट्रीटमेंट के लिए।
मराठी सिनेमा के चर्चित अभिनेता चिन्मय मंडलेकर ने निर्देशन में कदम रखते हुए एक सच्ची घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया। इंस्पेक्टर जेंडे को ओटीटी पर अच्छी समीक्षाएं मिलीं, खासतौर पर इसके अभिनय और ट्रीटमेंट के लिए।
लॉर्ड कर्जन की हवेली के कलाकार
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मु्ंबई
अंशुमन झा- लॉर्ड कर्जन की हवेली
अंशुमान झा का निर्देशन डेब्यू लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुआ। डार्क कॉमेडी जॉनर में बनी इस फिल्म ने अलग सोच दिखाई, लेकिन न तो बॉक्स ऑफिस पर और न ही समीक्षकों के बीच खास प्रभाव छोड़ पाई।
अंशुमान झा का निर्देशन डेब्यू लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुआ। डार्क कॉमेडी जॉनर में बनी इस फिल्म ने अलग सोच दिखाई, लेकिन न तो बॉक्स ऑफिस पर और न ही समीक्षकों के बीच खास प्रभाव छोड़ पाई।
टिस्का चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम-@tiscaofficial
टिस्का चोपड़ा- साली मोहब्बत
अभिनेत्री तिस्का चोपड़ा ने साली मोहब्बत के जरिए निर्देशन में कदम रखा। फिल्म एक साधारण गृहिणी की असाधारण कहानी कहती है। ओटीटी पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को मिश्रित से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं और तिस्का के निर्देशन की सराहना भी हुई।
अभिनेत्री तिस्का चोपड़ा ने साली मोहब्बत के जरिए निर्देशन में कदम रखा। फिल्म एक साधारण गृहिणी की असाधारण कहानी कहती है। ओटीटी पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को मिश्रित से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं और तिस्का के निर्देशन की सराहना भी हुई।