‘धुरंधर’ की फैन हुईं शिल्पा शेट्टी, अक्षय खन्ना के डांस स्टेप को किया कॉपी; रणवीर सिंह के लिए कही ये बात
Shilpa Shetty Praises Dhurandhar: इन दिनों हर कोई ‘धुरंधर’ देखने के बाद फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू किया है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या लिखा…
विस्तार
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का क्रेज अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक ‘धुरंधर’ की प्रशंसा कर रहे हैं। अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने रणवीर सिंह और फिल्म की बाकी कास्ट समेत निर्देशक आदित्य धर को भी सराहा है। जानिए शिल्पा ने ‘धुरंधर’ की तारीफ में क्या कुछ कहा…
रणवीर सिंह का टाइम आ गया…
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी ‘धुरंधर’ के FA9LA गाने पर डांस कर रही हैं। वो इस गाने पर फिल्म में किए गए अक्षय खन्ना के डांस स्टेप को ही कॉपी कर रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, ‘फैन तो मिला नहीं लेकिन मैं फैन हो गई हूं, तो ये ट्रेंड बनाना बनता था। रणवीर सिंह आपका टाइम आ गया। शानदार अभिनय और किरदार में एकदम फिट हो गए आप। अक्षय खन्ना आपका तो औरा ही कमाल का है। आर माधवन आपसे बेहतर ये काम कोई नहीं कर सकता। अर्जुन रामपाल आप हमेशा की तरह कमाल हैं और संजय दत्त हमेशा की तरह रॉकस्टार।’
View this post on Instagram
आदित्य धर को बताया दूरदर्शी
अपने कैप्शन में शिल्पा ने आगे फिल्म के बैकग्राउंड संगीत की काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने निर्देशक आदित्य धर का भी खास आभार जताया। शिल्पा ने फिल्म की जबरदस्त कास्टिंग के लिए मुकेश छाबड़ा की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘गौरव गेरा, मानव गोहिल और राकेश बेदी की कास्टिंग कमाल की है। इसका श्रेय मुकेश छाबड़ा को जाता है।’ बैकग्राउंड स्कोर और संगीत के लिए शाश्वत सचदेव को खास धन्यवाद। मौजूदा वक्त में ये मेरी पसंदीदा प्लेलिस्ट है। अंत में आदित्य धर आप वाकई दूरदर्शी हैं। आपने अब तक की सबसे देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में से एक बनाई है, जो मैंने लंबे समय से नहीं देखी थी।’
यह खबर भी पढ़ेंः Drishyam 3: 'आखिरी हिस्सा अभी बाकी है...', अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की हुई घोषणा; जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा छाप रही है ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। फिल्म 18 दिनों में 557 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई-थ्रिलर में देश में घटी सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।