{"_id":"6948e9116a100e3db101925e","slug":"james-ransone-wife-jamie-mcphee-writes-sad-not-after-husband-death-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अभिनेता जेम्स रैनसोन के निधन पर भावुक हुईं पत्नी जेमी, सोशल मीडिया पर लिखी बेहद भावुक पोस्ट","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
अभिनेता जेम्स रैनसोन के निधन पर भावुक हुईं पत्नी जेमी, सोशल मीडिया पर लिखी बेहद भावुक पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार
James Ransone: हॉलीवुड के अभिनेता जेम्स रैनसोन का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी ने एक भावुक पोस्ट लिखी है। आइए जानते हैं उनकी पोस्ट में क्या है?
जेम्स रैनसोन, जेमी मैकफी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड के अभिनेता जेम्स रैनसोन के निधन के बाद उनकी पत्नी जेमी मैकफी ने एक बेहद भावुक नोट लिखा है। जेम्स रैनसोन का जन्म 1979 में हुआ था। शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में 46 साल की उम्र में उन्होंने आंखिरी सांस ली। लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर ने उनकी मौत की पुष्टि की और बताया कि मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना था।
Trending Videos
जेम्स रैनसोन के निधन पर पत्नी ने लिखी भावुक पोस्ट
जेम्स रैनसोन के निधन के बाद उनकी पत्नी, जेमी मैकफी ने उनकी याद में दुख जताते हुए एक भावुक नोट लिखा। जेम्स के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'मैंने तुमसे पहले भी 1000 बार कहा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे पता है कि मैं तुमसे फिर से प्यार करूंगी। तुमने मुझसे कहा था- मुझे तुम्हारे जैसा और तुम्हें मेरे जैसा बनना चाहिए। तुम बिल्कुल सही थे। मुझे सबसे अच्छे तोहफे देने के लिए धन्यवाद। तुम, जैक और वायलेट। हम हमेशा साथ रहेंगे।'
जेम्स रैनसोन के निधन के बाद उनकी पत्नी, जेमी मैकफी ने उनकी याद में दुख जताते हुए एक भावुक नोट लिखा। जेम्स के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'मैंने तुमसे पहले भी 1000 बार कहा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे पता है कि मैं तुमसे फिर से प्यार करूंगी। तुमने मुझसे कहा था- मुझे तुम्हारे जैसा और तुम्हें मेरे जैसा बनना चाहिए। तुम बिल्कुल सही थे। मुझे सबसे अच्छे तोहफे देने के लिए धन्यवाद। तुम, जैक और वायलेट। हम हमेशा साथ रहेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों के साथ शेयर की थी पोस्ट
अभिनेत्री ने साल 2024 में अपने पति और बच्चों के साथ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह बच्चों के साथ नजर आ रहे थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा था '15 साल पहले, बर्थडे डिनर के लिए देर से पहुंचने पर, मैंने इस आदमी को एक अनानास दिया, जिस पर लिखा था, किसी भी समय, कहीं भी एक बीच वेकेशन के लिए यह अच्छा है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह उसका फायदा उठा लेगा। हैप्पी बर्थडे। तुम बहुत अच्छे हो, आने वाले सभी अच्छे मौकों के लिए बधाई। हम तुम्हें और भी ज्यादा प्यार करते हैं।'
अभिनेत्री ने साल 2024 में अपने पति और बच्चों के साथ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह बच्चों के साथ नजर आ रहे थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा था '15 साल पहले, बर्थडे डिनर के लिए देर से पहुंचने पर, मैंने इस आदमी को एक अनानास दिया, जिस पर लिखा था, किसी भी समय, कहीं भी एक बीच वेकेशन के लिए यह अच्छा है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह उसका फायदा उठा लेगा। हैप्पी बर्थडे। तुम बहुत अच्छे हो, आने वाले सभी अच्छे मौकों के लिए बधाई। हम तुम्हें और भी ज्यादा प्यार करते हैं।'
संघर्ष भरी रही निजी जिंदगी
फिल्म 'केन पार्क' (2002) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स 'द वायर', 'सिनिस्टर', 'टैंगरीन' और 'इट चैप्टर टू' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। अभिनेता की निजी जिंदगी संघर्षों से भरी रही। 2021 में उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण हुआ था, जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और नशे की लत पर पड़ा।
फिल्म 'केन पार्क' (2002) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स 'द वायर', 'सिनिस्टर', 'टैंगरीन' और 'इट चैप्टर टू' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। अभिनेता की निजी जिंदगी संघर्षों से भरी रही। 2021 में उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण हुआ था, जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और नशे की लत पर पड़ा।