{"_id":"6948f423a2a407f2d5046943","slug":"mammootty-teams-up-with-khalid-rahman-for-his-next-film-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ममूटी ने किया अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान, निर्देशक खालिद रहमान के साथ करेंगे काम","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
ममूटी ने किया अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान, निर्देशक खालिद रहमान के साथ करेंगे काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:02 PM IST
सार
Mammootty: मलयालम एक्टर ममूटी ने एलान किया है कि वह जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाले। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है।
विज्ञापन
ममूटी
- फोटो : फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
मलयालम के सुपरस्टार ममूटी ने एलान किया है कि वह फिल्ममेकर खालिद रहमान के साथ एक नई फिल्म में एक साथ काम करेंगे। हाल ही में ममूटी ने फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी है। अपकमिंग फिल्म क्यूब्स एंटरटेनमेंट्स बैनर के तहत प्रोड्यूस की जाएगी।
ममूटी ने फेसबुक पर दी जानकारी
ममूटी ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की। इसके साथ एक पोस्टर था। इस पर लिखा था 'ममूटी, खालिद रहमान, शरीफ मुहम्मद'। इसके कैप्शन में लिखा है 'क्यूब्स एंटरटेनमेंट साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का एलान करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। इसका निर्देशन खालिद रहमान कर रहे हैं।
Trending Videos
ममूटी ने फेसबुक पर दी जानकारी
ममूटी ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की। इसके साथ एक पोस्टर था। इस पर लिखा था 'ममूटी, खालिद रहमान, शरीफ मुहम्मद'। इसके कैप्शन में लिखा है 'क्यूब्स एंटरटेनमेंट साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का एलान करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। इसका निर्देशन खालिद रहमान कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
'उंडा' में साथ में किया काम
यह फिल्म एक्टर और फिल्ममेकर के बीच 2019 की फिल्म 'उंडा' के बाद दूसरा कोलैबोरेशन भी होगा। इसमें ममूटी ने एक पुलिस की भूमिका निभाई थी। इसमें ईश्वरी राव, रंजीत, शाइन टॉम चाको, अर्जुन अशोकन और जैकब ग्रेगरी भी अहम भूमिकाओं में थे। ममूटी को आखिरी बार फिल्म 'कलमकवल' में देखा गया था।
ममूटी अभिनेता होने के साथ फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने मलयालम सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। 74 साल के अभिनेता ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ममूटी ने अपने काम के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। इनमें तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और पद्म श्री शामिल हैं।
यह फिल्म एक्टर और फिल्ममेकर के बीच 2019 की फिल्म 'उंडा' के बाद दूसरा कोलैबोरेशन भी होगा। इसमें ममूटी ने एक पुलिस की भूमिका निभाई थी। इसमें ईश्वरी राव, रंजीत, शाइन टॉम चाको, अर्जुन अशोकन और जैकब ग्रेगरी भी अहम भूमिकाओं में थे। ममूटी को आखिरी बार फिल्म 'कलमकवल' में देखा गया था।
रिलीज से पहले 'द राजा साब' की हुई दूसरी फिल्मों से तुलना, मेकर्स ने दी सफाई; फैंस से की ये गुजारिश
ममूटी के बारे मेंममूटी अभिनेता होने के साथ फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने मलयालम सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। 74 साल के अभिनेता ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ममूटी ने अपने काम के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। इनमें तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और पद्म श्री शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन