सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Kalyan Padala winner of Bigg Boss Telugu 9 Show Host By Actor Nagarjuna Akkineni

बिग बॉस 9 तेलुगु वर्जन के विनर बने कल्याण पडला, होस्ट नागार्जुन ने थमाई ट्रॉफी; विजेता को मिली कितनी राशि?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 21 Dec 2025 10:58 PM IST
सार

Kalyan Padala winner of Bigg Boss Telugu 9: बिग बॉस शो कई भाषाओं में टेलीकास्ट होता है। तेलुगु वर्जन के सीजन 9 को एक्टर नागार्जुन ने हाेस्ट किया। इस शो को उसका विनर मिल चुका है। एक कॉमन मैन कल्याण पडला बिग बॉस तेलुगु वर्जन के सीजन 9 के विनर बने हैं। 

विज्ञापन
Kalyan Padala winner of Bigg Boss Telugu 9 Show Host By Actor Nagarjuna Akkineni
कल्याण पडला बिग बॉस 9 तेलुगु वर्जन के विनर बने - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ के चर्चित एक्टर और शो बिग बॉस 9 (तेलुगु वर्जन) के होस्ट नागार्जुन ने कॉमन मैन कल्याण पडला को विजेता घोषित किया। उन्हें शो की ट्रॉफी थमाई। बिग बॉस 9 (तेलुगु वर्जन) का विनर बनकर कल्याण काफी खुश नजर आए।

Trending Videos

 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Pavan Kalyan Padala (@kalyanpadala881)

विनर को मिली कार और इनामी राशि 
बिग बॉस 9 (तेलुगु वर्जन)  के विनर यानी कल्याण पडला को एक एसयूवी कार और 35 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है। इस शो की फर्स्ट रनअप तनुजा पुट्टस्वामी बनी हैं। वह साउथ फिल्मों की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं। 

कौन है कल्याण पडला 
कल्याण पडला कोई सेलिब्रिटी नहीं हैं, वह एक कॉमन मैन हैं। उनके बारे में मौजूद जानकारी के अनुसार वह सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। 29 साल के कल्याण ने बिग बॉस 9 (तेलुगु वर्जन) में हर टास्क को पूरा किया। कई प्रतियोगियों का कड़ी टक्कर दी। ऑडियंस में भी उनको लेकर अच्छा-खासा क्रेज देखा गया। अब वह शो के विनर बन चुके हैं।

विजेता ने दर्शकों का आभार किया व्यक्त 
विनर बनने के बाद कल्याण पडला के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें फैंस, ऑडियंस का शुक्रिया अदा किया गया। इस पोस्ट में लिखा है, ‘यह जीत सिर्फ कल्याण की नहीं है। यह हर फैन, वेलविशर, दोस्त, परिवार के सदस्य, क्रिटिक के अलावा ट्रोल करने वालों की भी है। इनकी वजह से कल्याण शो में आगे बढ़ सका। एक आम आदमी से लेकर बिग बॉस तेलुगु 9 के विनर बनने तक, यह सफर विश्वास, आलोचना, प्यार, दबाव और हिम्मत से भरा रहा। हर आवाज मायने रखती थी। हर पल मायने रखता था। इस जीत के लिए धन्यवाद।’  

View this post on Instagram

A post shared by Pavan Kalyan Padala (@kalyanpadala881)


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed