{"_id":"6947d45b82e029024002292d","slug":"lokah-chapter-1-director-dominic-arun-gives-update-on-lokah-chapter-2-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'लोका चैप्टर 2' पर अब तक इतना हुआ काम! निर्देशक ने बताया किस मकसद से बनाया था फिल्म का पहला हिस्सा","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
'लोका चैप्टर 2' पर अब तक इतना हुआ काम! निर्देशक ने बताया किस मकसद से बनाया था फिल्म का पहला हिस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 21 Dec 2025 04:35 PM IST
सार
Lokah Chapter 2 Update: फिल्म 'लोका चैप्टर 1' के निर्देशक ने फिल्म के अगले हिस्से को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के पहले हिस्से को किसी दूसरे मकसद से बनाया था।
विज्ञापन
डोमिनिक अरुण, लोका चैप्टर 1
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
निर्देशक डोमिनिक अरुण अपनी फिल्म 'लोका चैप्टर 1' की कामयाबी के बाद चर्चा में आए। हाल ही में उन्होंने फिल्म की कामयाबी और 'लोका चैप्टर 2' के बारे में कई बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म की कामयाबी ने उन्हें हैरान कर दिया। उनके मुताबिक फिल्म बनाने का उनका मकसद सिर्फ आनंद लेना है।
Trending Videos
अपने आनंद के लिए बनाई फिल्म
हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में डोमिनिक अरुण ने बताया 'मेरे लिए, इस तरह की सफलता कभी प्लान का हिस्सा नहीं थी। मैं बस एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जिसे देखकर मुझे मजा आए। जिसमें मेरे नजरिए से सुपरहीरो सिनेमा से जुड़े रोमांच और शानदार सीन हों।'
डोमिनिक ने आगे बताया 'पहली बार मुझे कामयाबी तब मिली जब मैंने अपने दोस्तों को स्क्रिप्ट सुनाई। तभी मुझे लगा कि यह काम कर रहा है। हर कोई इसे एन्जॉय कर रहा था और समझ रहा था कि मैं क्या कहना चाह रहा था।'
हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में डोमिनिक अरुण ने बताया 'मेरे लिए, इस तरह की सफलता कभी प्लान का हिस्सा नहीं थी। मैं बस एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जिसे देखकर मुझे मजा आए। जिसमें मेरे नजरिए से सुपरहीरो सिनेमा से जुड़े रोमांच और शानदार सीन हों।'
डोमिनिक ने आगे बताया 'पहली बार मुझे कामयाबी तब मिली जब मैंने अपने दोस्तों को स्क्रिप्ट सुनाई। तभी मुझे लगा कि यह काम कर रहा है। हर कोई इसे एन्जॉय कर रहा था और समझ रहा था कि मैं क्या कहना चाह रहा था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
लोका चैप्टर 1
- फोटो : एक्स
रिलीज के बाद फिल्म ने बनाई अलग पहचान
दोस्तों से मिले रिस्पॉन्स से खुश होकर, डोमिनिक ने बताया 'मैं जल्द ही स्क्रिप्ट को लेकर दुलकर सलमान के पास गया। दुलकर तुरंत तैयार हो गए। इसे सुनने के बाद वह बहुत एक्साइटेड हो गए, और इस तरह फिल्म बनी। एक बार जब यह रिलीज हुई, तो इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली।'
उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ी एक्टिंग? 51 साल की अभिनेत्री ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन; OTT को लेकर कही ये बात
दोस्तों से मिले रिस्पॉन्स से खुश होकर, डोमिनिक ने बताया 'मैं जल्द ही स्क्रिप्ट को लेकर दुलकर सलमान के पास गया। दुलकर तुरंत तैयार हो गए। इसे सुनने के बाद वह बहुत एक्साइटेड हो गए, और इस तरह फिल्म बनी। एक बार जब यह रिलीज हुई, तो इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली।'
उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ी एक्टिंग? 51 साल की अभिनेत्री ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन; OTT को लेकर कही ये बात
'लोका चैप्टर 2' पर डोमिनिक ने दी अपडेट
डोमिनिक ने आगे कहा 'फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का कोई फार्मूला नहीं है। इसलिए मैं बेसिक चीजों पर वापस जा रहा हूं। मैं लिखा रहा हूं और धीरे-धीरे चीजों को समझ रहा हूं। मेरे ऊपर दबाव है। मैं अब तक सिर्फ कुछ ही सीन लिख पाया हूं।'
डोमिनिक ने आगे कहा 'फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का कोई फार्मूला नहीं है। इसलिए मैं बेसिक चीजों पर वापस जा रहा हूं। मैं लिखा रहा हूं और धीरे-धीरे चीजों को समझ रहा हूं। मेरे ऊपर दबाव है। मैं अब तक सिर्फ कुछ ही सीन लिख पाया हूं।'
'लोका चैप्टर 1' के बारे में
28 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'लोका चैप्टर 1' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली। इसे क्रिटिक्स से भी खूब तारीफ मिली। इस डार्क फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं। इसे दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
28 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'लोका चैप्टर 1' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली। इसे क्रिटिक्स से भी खूब तारीफ मिली। इस डार्क फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं। इसे दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।