{"_id":"694762f68b83a7a57d064fe8","slug":"tamannaah-bhatia-birthday-special-life-career-movies-journey-bollywood-south-2025-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tamannaah Bhatia: 16 साल में डेब्यू, साउथ में भी खड़ा किया साम्राज्य; जानें कैसे बनीं लाखों दिलों की तमन्ना","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tamannaah Bhatia: 16 साल में डेब्यू, साउथ में भी खड़ा किया साम्राज्य; जानें कैसे बनीं लाखों दिलों की तमन्ना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:34 AM IST
सार
Tamannaah Bhatia Birthday Special: बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्रीज में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के अब तक के करियर के बारे में।
विज्ञापन
तमन्ना भाटिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज 21 दिसंबर को ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर तमन्ना भाटिया अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ग्लैमर, ग्रेस और गजब के आत्मविश्वास की मिसाल बन चुकी तमन्ना आज सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट, फैशन आइकन और स्मार्ट एंटरप्रेन्योर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं। तमन्ना आज उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ, दोनों ही जगह अपना सिक्का जमाया है। बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली तमन्ना ने मेहनत, धैर्य और निरंतर सीखने की लगन से वो मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता।
Trending Videos
मुंबई से मायानगरी तक का सफर
तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और परफॉर्मिंग आर्ट्स में गहरी रुचि थी। महज 13 साल की उम्र में उन्होंने थिएटर और एक्टिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। पृथ्वी थिएटर में मंचीय अभिनय ने उनकी नींव मजबूत की, जिससे भावनाओं को पर्दे पर सहजता से उतारने की कला उन्होंने बहुत कम उम्र में सीख ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
तमन्ना भाटिया
- फोटो : सोशल मीडिया
16 साल में डेब्यू, लेकिन राह आसान नहीं
तमन्ना ने साल 2005 में 16 साल की उम्र में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। भले ही यह फिल्म उन्हें बड़ी पहचान न दिला पाई, लेकिन यहीं से उनके सपनों को उड़ान मिली। शुरुआती संघर्षों के बाद तमन्ना ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया और यही फैसला उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
साउथ इंडस्ट्री में बनाया खुद का साम्राज्य
तमिल और तेलुगु सिनेमा में तमन्ना ने एक के बाद एक हिट फिल्मों से खुद को टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल कर लिया। साउथ के दर्शकों ने उनकी मासूमियत, स्क्रीन प्रेजेंस और मेहनत को दिल से अपनाया। कुछ ही वर्षों में वह बड़े सितारों के साथ लीड रोल करने लगीं और ब्यूटी क्वीन का खिताब उनके नाम हो गया।
तमन्ना ने साल 2005 में 16 साल की उम्र में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। भले ही यह फिल्म उन्हें बड़ी पहचान न दिला पाई, लेकिन यहीं से उनके सपनों को उड़ान मिली। शुरुआती संघर्षों के बाद तमन्ना ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया और यही फैसला उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
साउथ इंडस्ट्री में बनाया खुद का साम्राज्य
तमिल और तेलुगु सिनेमा में तमन्ना ने एक के बाद एक हिट फिल्मों से खुद को टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल कर लिया। साउथ के दर्शकों ने उनकी मासूमियत, स्क्रीन प्रेजेंस और मेहनत को दिल से अपनाया। कुछ ही वर्षों में वह बड़े सितारों के साथ लीड रोल करने लगीं और ब्यूटी क्वीन का खिताब उनके नाम हो गया।
तमन्ना भाटिया
- फोटो : एक्स
‘बाहुबली’ से मिली पैन इंडिया पहचान
तमन्ना के करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर साबित हुई एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली’ और उसका सीक्वल। इन फिल्मों ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई, बल्कि तमन्ना को पैन इंडिया स्टार बना दिया। उनकी दमदार मौजूदगी और रॉयल लुक आज भी दर्शकों को याद है।
बॉलीवुड में वापसी और उतार–चढ़ाव
साल 2013 में तमन्ना ने ‘हिम्मतवाला’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखा पाई, लेकिन तमन्ना ने हार नहीं मानी। इसके बाद वह लगातार हिंदी फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आती रहीं। ‘बबली बाउंसर’, ‘प्लान ए प्लान बी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर यह साबित किया कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं।
तमन्ना के करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर साबित हुई एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली’ और उसका सीक्वल। इन फिल्मों ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई, बल्कि तमन्ना को पैन इंडिया स्टार बना दिया। उनकी दमदार मौजूदगी और रॉयल लुक आज भी दर्शकों को याद है।
बॉलीवुड में वापसी और उतार–चढ़ाव
साल 2013 में तमन्ना ने ‘हिम्मतवाला’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखा पाई, लेकिन तमन्ना ने हार नहीं मानी। इसके बाद वह लगातार हिंदी फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आती रहीं। ‘बबली बाउंसर’, ‘प्लान ए प्लान बी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर यह साबित किया कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं।
तमन्ना भाटिया
- फोटो : इंस्टाग्राम
आइटम सॉन्ग से लेकर दमदार किरदार तक
तमन्ना के डांस नंबर्स हमेशा चर्चा में रहे हैं। ‘आज की रात’, ‘नशा’ और ‘पिया के बाजार’ जैसे गानों में उनके डांस मूव्स ने उन्हें यूथ आइकन बना दिया। वहीं, कंटेंट ड्रिवन किरदारों में भी उन्होंने खुद को लगातार निखारा।
ओटीटी पर भी चमका तमन्ना का टैलेंट
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तमन्ना ने ‘जी करदा’, ‘आखिरी सच’ और ‘डू यू वाना पार्टनर’ जैसी वेब सीरीज में गंभीर और परिपक्व अभिनय से आलोचकों का दिल जीता। इन प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें बॉलीवुड हंगामा ओटीटी इंडिया फेस्ट में ‘बेस्ट फीमेल एक्टर ऑफ द ईयर’ का सम्मान भी मिला।
यह खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: 500 करोड़ पार हुई ‘धुरंधर’, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी दे रही कड़ी टक्कर
तमन्ना के डांस नंबर्स हमेशा चर्चा में रहे हैं। ‘आज की रात’, ‘नशा’ और ‘पिया के बाजार’ जैसे गानों में उनके डांस मूव्स ने उन्हें यूथ आइकन बना दिया। वहीं, कंटेंट ड्रिवन किरदारों में भी उन्होंने खुद को लगातार निखारा।
ओटीटी पर भी चमका तमन्ना का टैलेंट
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तमन्ना ने ‘जी करदा’, ‘आखिरी सच’ और ‘डू यू वाना पार्टनर’ जैसी वेब सीरीज में गंभीर और परिपक्व अभिनय से आलोचकों का दिल जीता। इन प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें बॉलीवुड हंगामा ओटीटी इंडिया फेस्ट में ‘बेस्ट फीमेल एक्टर ऑफ द ईयर’ का सम्मान भी मिला।
यह खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: 500 करोड़ पार हुई ‘धुरंधर’, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी दे रही कड़ी टक्कर
विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया
- फोटो : सोशल मीडिया
तमन्ना भाटिया की निजी जिंदगी
तमन्ना की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है। अभिनेता विजय वर्मा के साथ उनका रिश्ता काफी समय तक चर्चा में रहा, हालांकि 2025 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। तमन्ना ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को गरिमा के साथ हैंडल किया और प्रोफेशनल फोकस को प्राथमिकता दी।
फैशन क्वीन और रेड कार्पेट सेंसेशन
रेड कार्पेट पर तमन्ना का हर लुक ट्रेंड बन जाता है। 2025 के फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स, ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स और जी सिने अवॉर्ड्स में उनके बोल्ड और एलिगेंट अवतार ने उन्हें फैशन आइकन के रूप में स्थापित कर दिया।
एक्ट्रेस ही नहीं, सफल एंटरप्रेन्योर भी
तमन्ना अभिनय के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी कदम जमा चुकी हैं। उन्होंने अपना ज्वेलरी ब्रांड ‘वाइट एंड गोल्ड’ लॉन्च किया, वेलनेस बुक ‘बैक टू रूट्स’ की सह-लेखिका बनीं और शुगर कॉस्मेटिक्स में निवेश कर अपनी कारोबारी समझ का परिचय दिया। आने वाले समय में तमन्ना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में नजर आएंगी। 36 की उम्र में भी उनके करियर की रफ्तार साफ बताती है कि तमन्ना भाटिया का सफर अभी थमा नहीं है।
तमन्ना की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है। अभिनेता विजय वर्मा के साथ उनका रिश्ता काफी समय तक चर्चा में रहा, हालांकि 2025 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। तमन्ना ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को गरिमा के साथ हैंडल किया और प्रोफेशनल फोकस को प्राथमिकता दी।
फैशन क्वीन और रेड कार्पेट सेंसेशन
रेड कार्पेट पर तमन्ना का हर लुक ट्रेंड बन जाता है। 2025 के फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स, ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स और जी सिने अवॉर्ड्स में उनके बोल्ड और एलिगेंट अवतार ने उन्हें फैशन आइकन के रूप में स्थापित कर दिया।
एक्ट्रेस ही नहीं, सफल एंटरप्रेन्योर भी
तमन्ना अभिनय के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी कदम जमा चुकी हैं। उन्होंने अपना ज्वेलरी ब्रांड ‘वाइट एंड गोल्ड’ लॉन्च किया, वेलनेस बुक ‘बैक टू रूट्स’ की सह-लेखिका बनीं और शुगर कॉस्मेटिक्स में निवेश कर अपनी कारोबारी समझ का परिचय दिया। आने वाले समय में तमन्ना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में नजर आएंगी। 36 की उम्र में भी उनके करियर की रफ्तार साफ बताती है कि तमन्ना भाटिया का सफर अभी थमा नहीं है।