कार हादसे पर नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, बताई कैसी है हालत? फैंस को दी ये नसीहत
Nora Fatehi Health Update: अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपने साथ हुए कार हादसे के बारे में बात की है। उन्होंने अपने फैंस को नसीहत दी है। इसके अलावा शराबी ड्राइवर के बारे में भी बात की है।
विस्तार
हादसे के कुछ घंटे के बाद, नोरा फतेही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बताया, 'नशे में धुत एक आदमी जो शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, उसने मेरी कार में टक्कर मार दी और टक्कर काफी जोरदार थी। हादसे में मेरा सिर खिड़की से टकरा गया। मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। कुछ मामूली चोटों, सूजन और हल्के सिर में चोट के अलावा, मैं ठीक हूं। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। यह बहुत बुरा हो सकता था, लेकिन मैं यह कहने आई हूं कि आपको शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। सच कहूं तो मुझे शराब से नफरत है।'
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वह हमेशा शराब के आइडिया के खिलाफ रही हैं। उन्होंने कभी शराब नहीं पी है, न ही वह ड्रग्स या गांजा लेती हैं। नोरा ने आगे कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से लोग खतरे में पड़ जाते हैं। नोरा ने बताया, 'यह सब कहने के बाद, मैं बस सबको बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मुझे कुछ समय तक दर्द रहेगा। भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा हूं। मैं झूठ नहीं बोलूंगी। वह बहुत डरावना और दर्दनाक पल था। मैं अभी भी थोड़ी सदमे में हूं।
हादसे के बावजूद, नोरा ने अपने वादे पूरे किए और सनबर्न 2025 के स्टेज पर डेविड गुएटा के साथ परफॉर्म किया। हालांकि कई लोगों ने इस घटना के तुरंत बाद परफॉर्म करने के उनके फैसले पर सवाल उठाए। इस पर नोरा ने कहा कि वह किसी भी चीज को अपने काम के बीच नहीं आने देतीं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी शराबी ड्राइवर उनसे वह पल नहीं छीन सकता जिसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत की थी।