TMMTMTTM: कार्तिक-अनन्या की फिल्म का नाम लेना अमिताभ बच्चन के लिए हुआ मुश्किल, कई बार अटकी जुबान; देखें वीडियो
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के नाम का उच्चारण करना काफी मुश्किल है। फिल्म का नाम लेते हुए अमिताभ बच्चन की जुबान भी अटक गई।
विस्तार
अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने दोनों से कई मजेदार सवाल किए। कई दिलचस्प किस्से भी साझा किए गए। इस बीच एक पल ऐसा भी रहा, जब अमिताभ बच्चन इस फिल्म के नाम का उच्चारण कर रहे थे, मगर यह उनके लिए काफी मुश्किल रहा।
कई प्रयास के बाद बिग बी ले पाए फिल्म का सही नाम
आज रविवार को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो केबीसी 17 के सेट की है। इसमें कार्तिक, अनन्या पांडे और अमिताभ बच्चन दिख रहे हैं। अमिताभ बच्चन कार्तिक की आगामी फिल्म के टाइटल का उच्चारण कर रहे हैं और बार-बार बोलते-बोलते अटक जाते हैं। कई प्रयास के बाद वे सही तरीके से नाम ले पाने में सफल होते हैं।
नेटिन्स बोले- 'अमिताभ बच्चन को भी सिखा दिया'
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी कार्तिक और अनन्या की यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आज साझा किए गए पोस्ट के साथ कार्तिक आर्यन ने काफी मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'कह दिया ना! बस!! कह दिया 25 दिसंबर।' इस पोस्ट पर नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन सोच रहे होंगे, इतना बड़ा टाइटल क्यों रखा फिल्म का'। एक यूजर ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन को भी सिखा दिया'। एक यूजर ने लिखा है, 'इस फिल्म का टाइटल मजेदार टंग ट्विस्टर बन गया है'।
करण जौहर ने किया है फिल्म का निर्माण
इससे पहले कार्तिक और अनन्या 'बिग बॉस 19' में भी इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने भी इस फिल्म के उलझाऊ टाइटल पर बात की थी। इस पर कार्तिक ने कहा था यह असल में टंग ट्विस्टर है। इस पर सलमान ने कहा कि एक टंग ट्विस्टर मैं देता हूं। सलमान ने कार्तिक को टंग ट्विस्टर दिया, 'नीला नल, लाल नल'। इसे बोलते हुए कार्तिक उलझ गए थे'। बता दें कि इस फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तल्सानिया जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है।