सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Samantha Ruth Prabhu Get Mobbed By Crowd After Nidhi Aggarwal Incident

निधि अग्रवाल के बाद भीड़ में बुरी तरह फंसी सामंथा रूथ, पुलिस और बाॅडीगार्ड ने बचाया; यूजर्स फैंस पर हुए नाराज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 21 Dec 2025 10:01 PM IST
सार

Samantha Ruth Prabhu Get Mobbed By Crowd: पिछले दिनों साउथ की एक एक्ट्रेस निधिन अग्रवाल बुरी तरह फैंस की भीड़ में फंस गई थी। यही घटना अब सामंथा रूथ के साथ हुई। सोशल मीडिया यूजर्स फैंस के इस तरह के बिहेवियर पर नाराज नजर आए।

विज्ञापन
Samantha Ruth Prabhu Get Mobbed By Crowd After Nidhi Aggarwal Incident
भीड़ में फंसी सामंथा रूथ - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रविवार को एक्ट्रेस सामंथा रूथ हैदराबाद में एक साड़ी स्टोर के उद्घाटन पर पहुंची थीं। इस जगह पर उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस आए। जब सामंथा इवेंट पर पहुंचीं तो फैंस की भीड़ में वह बुरी तरह फंस गई। इस खराब कंडीशन से उन्हें पुलिस और बॉडीगार्ड ने बचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। 

Trending Videos


भीड़ में सहम गईं सामंथा रूथ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सामंथा रूथ के आसपास काफी भीड़ है। भीड़ में मौजूद लोग एक्ट्रेस के करीब आना चाहते हैं। इतनी भीड़ में सामंथा काफी सहम सी गईं। उनके आसपास मौजूद पुलिस और बॉडीगार्ड ने गाड़ी तक पहुंचने में मदद की।

विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया यूजर्स फैंस का बिहेवियर देखकर हुए नाराज 
सोशल मीडिया पर जब यूजर्स ने सामंथा रूथ का वीडियो देखा तो फैंस पर काफी नाराज हुए। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह फैंस का बहुत ही खराब व्यवहार है। एक यूजर ने लिखा, ‘राजासाब वाली घटना के बाद भी साउथ में कुछ फैंस को बाउंड्री समझने में अभी भी दिक्कत क्यों होती है? पैशन अच्छी बात है, लेकिन इज्जत और पर्सनल स्पेस भी जरूरी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही खराब व्यवहार।’ कई और यूजर्स फैंस का रवैया देखकर दुखी हुए।

 
 

सामंथा का पर्सनल और वर्क फ्रंट 
हाल ही में सामंथा रूथ से डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी की है। एक्ट्रेस सामंथा के करियर फ्रंट की बात करें तो पिछले साल वह एक वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में दिखीं, इसमें वरुण धवन भी थे। वह एक वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ भी कर रही हैं। बतौर प्रोड्यूसर भी वह फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed