{"_id":"6948ff6b062fc04cb3067d25","slug":"actors-can-help-people-without-power-of-politician-says-shiva-rajkumar-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एक्टर शिव राजकुमार ने जनता की सेवा को लेकर कही बड़ी बात, '45' के प्री-रिलीज इवेंट पर दिया खास संदेश","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
एक्टर शिव राजकुमार ने जनता की सेवा को लेकर कही बड़ी बात, '45' के प्री-रिलीज इवेंट पर दिया खास संदेश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Shiva Rajkumar: शिव राजकुमार ने इस बात का जवाब दिया है कि कन्नड़ अभिनेता राजनीति में क्यों नहीं आते हैं। वह अपकमिंग फिल्म '45' के प्री-रिलीज इवेंट में बोल रहे थे।
शिव राजकुमार
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
कन्नड़ के मशहूर एक्टर शिव राजकुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर जनता की सेवा को लेकर अहम बात कही है। उनका कहना है कि लोगों का भला करने के लिए पॉलिटिशियन होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मिली पहचान का इस्तेमाल ताकत के बिना भी किया जा सकता है। अपने फैंस के बीच शिवन्ना के नाम से मशहूर एक्टर रविवार को चेन्नई में '45' की प्री-रिलीज के मौके पर बोल रहे थे।
Trending Videos
शिव राजकुमार को राजनीति समझ में नहीं आती
फिल्म '45' में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज उपेंद्र, राज बी शेट्टी और तमिल एक्टर विजय एंटनी भी हैं। पत्रकार ने एक्टर से पूछा कि कन्नड़ स्टार्स तमिल स्टार्स की तरह राजनीति में क्यों नहीं आते? इस पर शिव राजकुमार ने कहा, 'मुझे राजनीति समझ नहीं आती। मैं बिना किसी खास पावर या पद के सबकी मदद करना चाहता हूं।'
राज बी शेट्टी ने डायरेक्टर के जबरदस्त समर्पण की तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने तीन साल तक बिना सोए इस फिल्म पर काम किया। उन्होंने कहा 'मैं भी एक डायरेक्टर हूं, मैंने कन्नड़ में कुछ फिल्में की हैं। हालांकि जब मैंने उनका काम देखा, तो मुझे थोड़ी जलन हुई कि मुझमें इतना डेडिकेशन नहीं है।'
फिल्म '45' में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज उपेंद्र, राज बी शेट्टी और तमिल एक्टर विजय एंटनी भी हैं। पत्रकार ने एक्टर से पूछा कि कन्नड़ स्टार्स तमिल स्टार्स की तरह राजनीति में क्यों नहीं आते? इस पर शिव राजकुमार ने कहा, 'मुझे राजनीति समझ नहीं आती। मैं बिना किसी खास पावर या पद के सबकी मदद करना चाहता हूं।'
ममूटी ने किया अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान, निर्देशक खालिद रहमान के साथ करेंगे काम
निर्देशक से हुई जलनराज बी शेट्टी ने डायरेक्टर के जबरदस्त समर्पण की तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने तीन साल तक बिना सोए इस फिल्म पर काम किया। उन्होंने कहा 'मैं भी एक डायरेक्टर हूं, मैंने कन्नड़ में कुछ फिल्में की हैं। हालांकि जब मैंने उनका काम देखा, तो मुझे थोड़ी जलन हुई कि मुझमें इतना डेडिकेशन नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
शिव राजकुमार
- फोटो : एक्स
फिल्म बनाने में लगा एक साल
एक्टर और निर्देशक उपेंद्र राव ने इस मौके पर कहा 'सिर्फ एक प्रोड्यूसर को पिच करने के लिए, उसने बैकग्राउंड स्कोर और डबिंग के साथ एक पूरी एनिमेटेड फिल्म बनाई। इसमें लगभग एक साल लगा। यह पहली बार है जब किसी ने इस तरह से किया है।'
पूरे भारत में होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे रहस्यमयी नंबर '45' तीन मुख्य किरदारों की किस्मत को आकार देता है। फिल्म '45' पूरे भारत में रिलीज होने वाली है और इसे एक्शन-ड्रामा फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है।
एक्टर और निर्देशक उपेंद्र राव ने इस मौके पर कहा 'सिर्फ एक प्रोड्यूसर को पिच करने के लिए, उसने बैकग्राउंड स्कोर और डबिंग के साथ एक पूरी एनिमेटेड फिल्म बनाई। इसमें लगभग एक साल लगा। यह पहली बार है जब किसी ने इस तरह से किया है।'
पूरे भारत में होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे रहस्यमयी नंबर '45' तीन मुख्य किरदारों की किस्मत को आकार देता है। फिल्म '45' पूरे भारत में रिलीज होने वाली है और इसे एक्शन-ड्रामा फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है।