‘मुझे डर था कहीं कुछ हो न जाए…’, अभिनेता शिव राजकुमार ने बताई कैंसर को हराने की अपनी कहानी; फैंस का जताया आभार
Shiva Rajkumar On His Cancer Recovery: अभिनेता शिव राजकुमार उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है। अब अभिनेता ने कैंसर को मात देने के अपने सफर के बारे में बात की। जानिए एक्टर ने क्या कुछ बताया…
विस्तार
कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘45’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में चेन्नई में हुए फिल्म से जुड़े एक इवेंट में अभिनेता शिव राजकुमार ने अपनी सेहत को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को मात देने और सर्जरी के बाद अपनी रिकवरी को लेकर भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने परिवार और आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की।
शिव राजकुमार ने बताया अपने इलाज का सफर
इवेंट में बात करते हुए शिव राजकुमार ने अपनी सेहत को लेकर बताया कि मैं 18 दिसंबर 2024 को अमेरिका में कैंसर सर्जरी के लिए रवाना हुआ। उस समय मैं बहुत भावुक था और मेरी आंखों में आंसू आ रहे थे। कई मीडियाकर्मी आए थे और वे भी रो रहे थे। मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं वापस आ पाऊंगा या नहीं। डॉक्टरों ने मुझे चाहे जितना भी आश्वासन दिया हो, लेकिन मुझे डर था कि कहीं कुछ और न हो जाए। मेरी पत्नी, बेटी और बेटी की दोस्त मेरे साथ गईं। सर्जरी 24 दिसंबर को हुई। उस सुबह मुझे एक दवा दी गई और उसके बाद मैं बेहोश हो गया। उसके बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता। जब मैं 5-6 घंटे बाद जागा, तो मेरी पत्नी वहीं थी। उन्होंने मेरा हाथ थाम लिया। मेरी आंखों में पानी आ गया जब मैंने उनसे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तुम्हारा हाथ फिर से थाम पाऊंगा। डॉक्टरों ने मुझे किसी देवता की तरह वापस जीवनदान दिया।
लोगों के प्यार के लिए जताया आभार
आगे इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि दुनिया बिल्कुल अलग लग रही थी। उस सोच से बाहर आने में मुझे कुछ दिन लग गए। भारत में कदम रखते ही मैं बहुत भावुक हो गया। अब अगर कोई मेरा हालचाल पूछने के लिए फोन भी कर दे, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मुझे भगवान का शुक्रगुजार होना है। ऐसा प्यार किसे मिलता है? आप जितना चाहें उतना पैसा कमा लें, लेकिन यह प्यार कोई नहीं कमा सकता। हर किसी ने इस जोगी को अपना प्यार दिया है। मैंने यह बात हमेशा अपने मन में रखी है।
भाई पुनीत को यादकर हुए भावुक
इस दौरान अपने छोटे भाई पुनीत के आकस्मिक निधन के बारे में बात करते हुए अभिनता ने कहा कि मेरे भाई की उम्र 46 साल थी। जीवन में हर चीज का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग तो 20 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ जाते हैं। जब समय आता है, तो जाना ही पड़ता है। जब वह छोटे थे, तो हमेशा मेरे माता-पिता के साथ रहते थे। वह कभी स्कूल नहीं गए। उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की। वह अपने पिता की सभी शूटिंग में जाया करते थे। कम उम्र में ही उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, अभिनेता बने और फिर अभिनय में वापसी से पहले कुछ समय का ब्रेक लिया। ऐसा लगता था जैसे उनके माता-पिता को उनकी जरूरत थी, इसीलिए उन्होंने उन्हें बुलाया था।
फिल्म ‘45’ में निभाया एक महिला का किरदार
आगामी फिल्म ‘45’ में एक महिला का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए शिव राजकुमार ने कहा कि मैंने वो पोशाक पहनी, एक महिला होने का नाटक किया। मैंने अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर सेट पर प्रवेश किया। सब लोग देख रहे थे कि ये दो महिलाएं कौन हैं। मेरी पत्नी बहुत खुश थी। एक्टर ने अपनी आगामी फिल्मों की बात करते हुए बताया कि वो जल्द ही एक तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्टर के इस खुलासे के बाद उन चर्चाओं को और भी बल मिल गया, जिनमें कहा जा रहा है कि शिव राजकुमार रजनीकांत की ‘जेलर 2’ का हिस्सा होंगे।
हिंदी में 1 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘45’ की बात करें तो यह फिल्म 25 दिसंबर को कन्नड़ में और 1 जनवरी को तमिल व हिंदी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शिव राजकुमार के साथ उपेंद्र और बाज बी शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।