सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Upcoming Movie 45 Fame Actor Shiva Rajkumar Share His Journey Of Cancer Recovery Says I did Not Even Know

‘मुझे डर था कहीं कुछ हो न जाए…’, अभिनेता शिव राजकुमार ने बताई कैंसर को हराने की अपनी कहानी; फैंस का जताया आभार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 22 Dec 2025 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Shiva Rajkumar On His Cancer Recovery: अभिनेता शिव राजकुमार उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है। अब अभिनेता ने कैंसर को मात देने के अपने सफर के बारे में बात की। जानिए एक्टर ने क्या कुछ बताया…

Upcoming Movie 45 Fame Actor Shiva Rajkumar Share His Journey Of Cancer Recovery Says  I did Not Even Know
शिव राजकुमार - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘45’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में चेन्नई में हुए फिल्म से जुड़े एक इवेंट में अभिनेता शिव राजकुमार ने अपनी सेहत को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को मात देने और सर्जरी के बाद अपनी रिकवरी को लेकर भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने परिवार और आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की।

Trending Videos

शिव राजकुमार ने बताया अपने इलाज का सफर
इवेंट में बात करते हुए शिव राजकुमार ने अपनी सेहत को लेकर बताया कि मैं 18 दिसंबर 2024 को अमेरिका में कैंसर सर्जरी के लिए रवाना हुआ। उस समय मैं बहुत भावुक था और मेरी आंखों में आंसू आ रहे थे। कई मीडियाकर्मी आए थे और वे भी रो रहे थे। मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं वापस आ पाऊंगा या नहीं। डॉक्टरों ने मुझे चाहे जितना भी आश्वासन दिया हो, लेकिन मुझे डर था कि कहीं कुछ और न हो जाए। मेरी पत्नी, बेटी और बेटी की दोस्त मेरे साथ गईं। सर्जरी 24 दिसंबर को हुई। उस सुबह मुझे एक दवा दी गई और उसके बाद मैं बेहोश हो गया। उसके बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता। जब मैं 5-6 घंटे बाद जागा, तो मेरी पत्नी वहीं थी। उन्होंने मेरा हाथ थाम लिया। मेरी आंखों में पानी आ गया जब मैंने उनसे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तुम्हारा हाथ फिर से थाम पाऊंगा। डॉक्टरों ने मुझे किसी देवता की तरह वापस जीवनदान दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों के प्यार के लिए जताया आभार
आगे इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि दुनिया बिल्कुल अलग लग रही थी। उस सोच से बाहर आने में मुझे कुछ दिन लग गए। भारत में कदम रखते ही मैं बहुत भावुक हो गया। अब अगर कोई मेरा हालचाल पूछने के लिए फोन भी कर दे, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मुझे भगवान का शुक्रगुजार होना है। ऐसा प्यार किसे मिलता है? आप जितना चाहें उतना पैसा कमा लें, लेकिन यह प्यार कोई नहीं कमा सकता। हर किसी ने इस जोगी को अपना प्यार दिया है। मैंने यह बात हमेशा अपने मन में रखी है।

Upcoming Movie 45 Fame Actor Shiva Rajkumar Share His Journey Of Cancer Recovery Says  I did Not Even Know
फिल्म 45 - फोटो : इंस्टाग्राम-@nimmashivarajkumar

भाई पुनीत को यादकर हुए भावुक
इस दौरान अपने छोटे भाई पुनीत के आकस्मिक निधन के बारे में बात करते हुए अभिनता ने कहा कि मेरे भाई की उम्र 46 साल थी। जीवन में हर चीज का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग तो 20 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ जाते हैं। जब समय आता है, तो जाना ही पड़ता है। जब वह छोटे थे, तो हमेशा मेरे माता-पिता के साथ रहते थे। वह कभी स्कूल नहीं गए। उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की। वह अपने पिता की सभी शूटिंग में जाया करते थे। कम उम्र में ही उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, अभिनेता बने और फिर अभिनय में वापसी से पहले कुछ समय का ब्रेक लिया। ऐसा लगता था जैसे उनके माता-पिता को उनकी जरूरत थी, इसीलिए उन्होंने उन्हें बुलाया था। 

फिल्म ‘45’ में निभाया एक महिला का किरदार
आगामी फिल्म ‘45’ में एक महिला का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए शिव राजकुमार ने कहा कि मैंने वो पोशाक पहनी, एक महिला होने का नाटक किया। मैंने अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर सेट पर प्रवेश किया। सब लोग देख रहे थे कि ये दो महिलाएं कौन हैं। मेरी पत्नी बहुत खुश थी। एक्टर ने अपनी आगामी फिल्मों की बात करते हुए बताया कि वो जल्द ही एक तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्टर के इस खुलासे के बाद उन चर्चाओं को और भी बल मिल गया, जिनमें कहा जा रहा है कि शिव राजकुमार रजनीकांत की ‘जेलर 2’ का हिस्सा होंगे।

हिंदी में 1 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘45’ की बात करें तो यह फिल्म 25 दिसंबर को कन्नड़ में और 1 जनवरी को तमिल व हिंदी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शिव राजकुमार के साथ उपेंद्र और बाज बी शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed