सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   chinmayi reacts samantha ruth prabhu mobbed hyderabad event celebrity safety crowd management

सामंथा के साथ हुई बदसलूकी पर दोस्त चिन्मयी श्रीपदा का फूटा गुस्सा, सिंगर ने नाराजगी जताते हुए कही बड़ी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 22 Dec 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Samantha Ruth Prabhu Mobbed: हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के भीड़ में फंसने के बाद अब उनकी दोस्त और सिंगर चिन्मयी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चिन्मयी ने मामले पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं।

chinmayi reacts samantha ruth prabhu mobbed hyderabad event celebrity safety crowd management
चिन्मयी-सामंथा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक इवेंट के दौरान जिस तरह भीड़ में घिर गईं, उसने एक बार फिर से सेलिब्रिटी सेफ्टी और क्राउड मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद सिंगर और वॉयस आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा ने खुलकर नाराज़गी जाहिर की और सोशल मीडिया के ज़रिये अपना गुस्सा सामने रखा।
Trending Videos


सामंथा को भीड़ ने घेरा
हैदराबाद में एक स्टोर ओपनिंग के दौरान सामंथा की मौजूदगी की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग वहां उमड़ पड़े। हालात इतने बेकाबू हो गए कि अभिनेत्री को चलने तक में दिक्कत होने लगी। वायरल वीडियो में देखा गया कि सामंथा की टीम उन्हें घेरकर किसी तरह कार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान कई बार उनका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलती भी नजर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीम मेंबर पर भी पड़ी मार
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा सामंथा के टीम मेंबर आर्या को लेकर हुई, जो भीड़ से उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसी को लेकर चिन्मयी श्रीपदा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह आर्या अपने पूरे शरीर से सामंथा को बचा रहे थे, उससे साफ है कि उन्हें भी चोटें आई होंगी।

चिन्मयी ने लिखा कि सैकड़ों लोगों की बेकाबू भीड़ को संभालना किसी अभिनेत्री का काम नहीं है। यह न सिर्फ आयोजकों की जिम्मेदारी है, बल्कि वहां मौजूद हर व्यक्ति की भी नागरिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बुनियादी शालीनता का पालन करे।

चिन्मयी का तीखा सवाल
चिन्मयी श्रीपदा ने इस घटना को महज एक हादसा मानने से इनकार करते हुए सीधे तौर पर मिसमैनेजमेंट और लोगों की सिविक सेंस की कमी को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि जब किसी इवेंट में किसी बड़ी हस्ती के आने की जानकारी पहले से होती है, तो सुरक्षा के इंतज़ाम भी उसी स्तर के होने चाहिए। उन्होंने यह भी इशारा किया कि महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और हर बार इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है, जब तक कि कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
सामंथा की यह घटना कोई पहली नहीं है। कुछ ही दिन पहले अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी अपनी फिल्म के गाने के लॉन्च के दौरान इसी तरह भीड़ में घिर गई थीं। उस मामले में हालात इतने खराब हो गए थे कि आयोजकों और मॉल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई गई। इन लगातार घटनाओं ने इंडस्ट्री के भीतर चिंता बढ़ा दी है। फैंस और सेलेब्रिटी दोनों ही अब यह मांग कर रहे हैं कि पब्लिक इवेंट्स में सुरक्षा को हल्के में न लिया जाए।

इंडस्ट्री और फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है। कई यूज़र्स ने सवाल उठाया कि आखिर स्टारडम के नाम पर किसी की निजी सुरक्षा से समझौता क्यों किया जाता है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि आयोजकों को केवल भीड़ जुटाने पर नहीं, बल्कि भीड़ को संभालने पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed