कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले दोनों जमकर प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं और कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 'भूल भुलैया 2' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो इस शुक्रवार यानी 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी सिलसिले में मंगलवार को फिल्म का लीड कपल दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेकने पहुंचा था।
Bhool Bhulaiyaa 2: फिल्म की रिलीज से पहले बंगला साहिब पहुंचे कार्तिक और कियारा, प्रमोशन के लिए आए थे दिल्ली
कार्तिक और कियारा का गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्तिक और कियारा माथा टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कार्तिक व्हाइट कलर के कुर्ते और ब्लू जींस में, तो कियारा पीच कलर के शरारा सूट में दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार, विद्या बालन और राजपाल यादव स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। वहीं, फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'भूल भुलैया' के बाद वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ 'जुग जुग जीयो' फिल्म में नजर आने वाली हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन कृति सेनन के साथ साउथ की फिल्म 'आल्हा वैकंठपुरमुलु' के हिंदी रीमेक 'शहजादा' में नजर आने वाले हैं।