सब्सक्राइब करें

Bharti Singh Controversy: थप्पड़ खाने से लेकर ड्रग्स केस में नाम आने तक, ये हैं भारती सिंह से जुड़े विवाद

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Tue, 17 May 2022 10:39 PM IST
विज्ञापन
From getting slapped to getting names in drugs case here is the controversy of comedian Bharti Singh in hindi
भारती सिंह - फोटो : सोशल मीडिया

भारती सिंह मनोरंजन जगत का बड़ा नाम हैं, जो अपनी कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं। भारती एक मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं। उनकी स्टैंडअप कमेडी को सब ही पसंद करते हैं। साथ ही वह कई रियलिटी शो को होस्ट भी कर चुकी हैं, जिस वजह से वह पॉपुलैरिटी के मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर देती हैं। लेकिन इन दिनों भारती सिंह का नाम विवादों में फंसा हुआ है। कॉमेडियन ने अपने एक वीडियो में दाढ़ी और मूंछ पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही भारती सिंह मुश्किलों में हैं। इतना ही नहीं, भारती सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब भारती सिंह विवादों में आई हैं। आइए आपको कॉमेडियन से जुड़े विवाद बताते हैं।  

Trending Videos
From getting slapped to getting names in drugs case here is the controversy of comedian Bharti Singh in hindi
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया - फोटो : सोशल मीडिया

ड्रग्स केस में आया था नाम
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम जब ड्रग्स केस में आया था, तब हर कोई हैरान रह गया था। साल 2021 में एनसीबी ने कॉमेडियन के घर छापेमारी की थी और इस दौरान एनसीबी की टीम को भारती के घर से ड्रग्स मिले थे, जिसके बाद दोनों को जुडिशियल कस्टडी में रखा गया था। हालांकि, मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से भारती और हर्ष को जमानत मिल गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
From getting slapped to getting names in drugs case here is the controversy of comedian Bharti Singh in hindi
भारती सिंह - फोटो : सोशल मीडिया

धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस
साल 2019 में भारती सिंह और रवीना टंडन, फराह खान के शो 'बैक बेंचर' में शामिल हुई थीं। इस दौरान दोनों ने बाइबल के शब्द हल्लिलूय्याह का मजाक उड़ाया था, जिस वजह से तीनों ही विवादों में आ गई थीं। स्पेलिंग कॉम्पटिशन के दौरान भारती ने इस शब्द की गलत स्पेलिंग लिखी थी और रवीना ने स्पेलिंग एक दम सही लिखी थी। इस एपिसोड के सामने आने के बाद ही भारती, रवीना और फराह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया था। 

From getting slapped to getting names in drugs case here is the controversy of comedian Bharti Singh in hindi
भारती सिंह - फोटो : यूट्यूब

सिद्धार्थ सागर ने मारा था थप्पड़
साल 2019 में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया कि एक एक्ट के दौरान सिद्धार्थ सागर ने भारती सिंह को थप्पड़ मारा था। हुआ यूं था कि एक्ट के दौरान सिद्धार्थ को भारती को धीरे थप्पड़ मारना था लेकिन उस मौके पर सिद्धार्थ ने जोर से भारती को चांटा जड़ दिया था। एक्ट के दौरान भारती ने कुछ नहीं कहा। लेकिन इसके बाद भारती ने शो छोड़ने की बात कह दी थी। भारती ने मेकर्स के सामने उन्हें या सिद्धार्थ में से किसी एक को रखने की बात कही थी, जिसके बाद शो में भारती को रखा गया और सिद्धार्थ को बाहर का रास्ता दिखाया गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed