{"_id":"6283d0d07863ca5f5401da9d","slug":"iifa-awards-2022-in-abu-dhabi-yas-island-has-a-new-date-now-it-will-be-held-in-june","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IIFA 2022: आईफा अवॉर्ड की तारीख में एक बार फिर हुआ बदलाव, अब इस दिन सजेगी अबू धाबी में सितारों की महफिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
IIFA 2022: आईफा अवॉर्ड की तारीख में एक बार फिर हुआ बदलाव, अब इस दिन सजेगी अबू धाबी में सितारों की महफिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 17 May 2022 10:35 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
आईफा अवॉर्ड्स
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
अबू धाबी में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड्स के 22वें सीजन को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया था। इवेंट की नई डेट भी सामने आ गई थी, जिसके अनुसार आयोजन 14-16 जुलाई तक होना था। लेकिन अब एक बार फिर आईफा अवॉर्ड्स की नई तारीख की घोषणा हुई है। अब नई तारीख पर ही इवेंट का आयोजन होगा।
Trending Videos
2 of 4
आईफा अवॉर्ड्स
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दरअसल, यूएई के राष्ट्रपति के निधन के बाद 40 दिन के राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई थी। इसी के चलते 20-21 मई को अबू धाबी के यस आइलैंड पर होने वाले आईफा अवॉर्ड्स की डेट में बदलाव किया गया था। वहीं, अब आइफा की ओर से एक और पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि विश्व में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के 22वें सीजन की डेट में लोगों की डिमांड पर बदलाव हुआ है। अब इवेंट का आयोजन 2-4 जून को यस आइलैंड अबू धाबी में होगा। पहले बताई गई डेट पर नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
इस बार आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करने वाले हैं। वहीं, इस बार अवॉर्ड के लिए नौ कैटेगरी शामिल की गई हैं, जिसमें साउंड डिजाइन, स्क्रीनप्ले, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, कोरियोग्राफी, साउंड मिक्सिंग, डायलॉग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) श्रेणी हैं।
4 of 4
आईफा अवॉर्ड्स
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि आईफा अवॉर्ड हिंदी फिल्मों का काफी पॉपुलर अवॉर्ड समारोह है। हर साल आइफा का आयोजन दुनिया में अलग-अलग जगह पर होता है। इस बार अवॉर्ड्स नाइट के लिए यूएई के यस आइलैंड का चयन किया गया है। अब जल्द ही जून में यस आइलैंड पर बॉलीवुड के सितारों की महफिल सजेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।