{"_id":"a54c406265c2120d5bd8114373cdd108","slug":"detective-byomkesh-bakshy-climax-and-villain-video-leaked-hindi-news-ag","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिलीज से पहले 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का क्लाइमेक्स हुआ लीक ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
रिलीज से पहले 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का क्लाइमेक्स हुआ लीक
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Thu, 02 Apr 2015 03:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सप्ताह दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म का क्लामेक्स और विलेन की पहचान ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
Trending Videos
खबरों के मुताबिक, दिबाकर बैनर्जी यशराज के स्टूडियो में डिजिटल मीडिया को इंटरव्यू दे रहे थे, उसी दौरान एक जर्नलिस्ट ने उनसे इस बारे में पूछा तो दिबाकर बैनर्जी हैरान रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूवीएनडीटीवी पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, दिबाकर बैनर्जी ने इस मामले पर यशराज बैनर के हेड आदित्य चोपड़ा से बातचीज करके क्लामेक्स को ऑनलाइन हटाने की बात कही है।
हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि ये फिल्म का पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है। फिल्म को रातों-रात चर्चा में लाने के लिए ऐसा किया गया है। हालांकि दिबाकर बैनर्जी इन सब बातों से निश्चिंत हैं।
उनका कहना है कि मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता वीडियो में क्या लीक हुआ है। इस वीडियो से मेरी फिल्म पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
देखिए, लीक क्लामेक्स