'हमारे प्यारे धरम पाजी...', सुभाष घई ने मांगी धर्मेंद्र के जल्द सही होने की दुआ; पोस्ट कर जताई चिंता
Dharmendra Health Update: फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने आज धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने भगवान से धर्मेंद्र के जल्द सही होने की कामना की है।
विस्तार
आज सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों दिग्गज एक-दूसरे से किसी बात पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं। फैंस सुभाष घई की इस पोस्ट पर धर्मेंद्र की सेहत के अच्छे होने की कामना कर रहे हैं और साथ ही दुआ कर रहे हैं कि भगवान धर्मेंद्र को स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ एक खास तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'पिछले 60 साल से हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे 'ही-मैन', हमारे धरम पाजी। मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वे एक ऐसे स्टार हैं जो हमेशा मुस्कुराते हैं और सबके साथ प्यार बांटते हैं, चाहे कोई बड़ा हो या छोटा। वे सबके चहेते हैं। भगवान उन्हें स्वस्थ रखें।'
सुभाष घई एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेता, गीतकार, संगीत निर्देशक और पटकथा लेखक हैं। उन्होंने 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'कर्ज', 'क्रोधी', 'हीरो', 'विधाता', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं।
हाल ही में 89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन वह अभी भी घर पर पर डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं। एक तरफ जहां उनका परिवार घर पर ही उनकी देखरेख कर रहा है। वहीं धर्मेंद्र के घर लौटने पर उनके फैंस भी राहत की सांस ले रहे है और साथ ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी काफी खुश है।