आर माधवन ने 'धुरंधर' के एक्टर और डायरेक्टर की तारीफों के बांधे पुल, बोले- 'अक्षय खन्ना-आदित्य धर सफलता का...'
Dhurandhar Actors: अभिनेता आर. माधवन ने उन अफवाहों को साफ झुठला दिया है कि वे अक्षय खन्ना से जलन करते हैं। अफवाह यह थी कि 'धुरंधर' फिल्म में अक्षय खन्ना के अभिनय की बहुत तारीफ मिलने से माधवन को ईर्ष्या हो रही है।
विस्तार
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रणवीर सिंह इसमें मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन रिलीज के बाद अक्षय खन्ना के शानदार अभिनय की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। आर माधवन ने फिल्म में एक अहम लेकिन छोटा रोल निभाया है।
अक्षय को बताया
द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, हाल ही में माधवन ने एक मजेदार मीम शेयर किया, जिसमें इशारा था कि अक्षय खन्ना का किरदार सारी तारीफ ले रहा है। इसके बाद एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अक्षय उन्हें पीछे छोड़ रहे हैं। माधवन ने कहा, 'बिलकुल नहीं, मैं अक्षय के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें जितनी तारीफ मिल रही है, वे उसके पूरी तरह हकदार हैं। कितने टैलेंटेड एक्टर हैं और कितने विनम्र।'
अक्षय का लेवल ही अलग है
माधवन ने आगे अक्षय के लिए कहा, 'वह अपने नए घर में बैठकर उस शांति का मजा ले रहे हैं, जो वे हमेशा पसंद करते हैं। मुझे लगता था कि पब्लिक अटेंशन में मैं कम हूं, लेकिन अक्षय तो अलग लेवल पर हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। सफलता हो या नाकामी, सब बराबर है।'
'धुरंधर' को लेकर माधवन की राय
माधवन ने यह भी कहा कि उनके लिए इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनना ही काफी है। माधवन ने कहा, 'धुरंधर' का हिस्सा होना मेरे लिए बहुत है। फिल्म इतिहास रच रही है और मुझे खुशी है कि मैं इसमें हूं। अक्षय और डायरेक्टर आदित्य धर दोनों इस सफलता का फायदा नहीं उठाना चाहते।'
'धुरंधर' आदित्य धर ने लिखी, डायरेक्ट की और प्रोड्यूस भी की है। इसमें अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह और आर माधवन के अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी अहम रोल में हैं। दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया से फिल्म ने 16 दिनों में 499.6 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: पति और दोस्तों संग अंकिता लोखंडे ने मनाया अपना जन्मदिन, बोलीं- 'मैं बेहद आभारी महसूस करती हूं'