Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: चैप्टर 1' से जुड़े दिलजीत दोसांझ, शेयर किया वीडियो
Diljit Dosanjh Rishabh Shetty: पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी के साथ उनकी आगामी फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' के लिए हाथ मिला लिया है। इसी खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया है।

विस्तार

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर ऋषक्ष शेट्टी के साथ एक खास वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'बड़े भाई ऋषभ शेट्टी को सलाम.. जिन्होंने 'कंतारा' बनाई। इस फिल्म के साथ मेरा एक पर्सनल संबंध है, जिसे मैं बता नहीं सकता.. लेकिन मुझे याद है जब मैं सिनेमाघरों में देख रहा था.. आखिर में जब वराह रूपम गाना बजा तो मैं बहुत खुशी से रोया था..अब कंतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को आ रही है, इसे सिनेमाघरों में देखने का इंतजार नहीं कर सकता।' आगे दिलजीत ने संगीतकार बी अजनीश लोकनाथ के लिए लिखा, 'सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद.. कल आपसे बहुत कुछ सीखा।'
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने दिलजीत दोसांझ की इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'दिलजीत के साथ 'कंतारा' के गाने के लिए काम करके बहुत खुशी हुई। शिव की कृपा से सब कुछ अच्छा हुआ। ढेर सारा प्यार। एक और शिव भक्त कंतारा से मिला।'
'कंतारा: चैप्टर 1' को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में ऋषभ, रुक्मिणी वसंत, सप्तमी गौड़ा और गुलशन देवैया जैसे कलाकार हैं। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर ने बनाया है।
यह भी पढ़ें: Junaid Khan-Sai Pallavi: सामने आया जुनैद और साई पल्लवी की फिल्म का नाम, 17 साल बाद कजिन के साथ काम करेंगे आमिर