{"_id":"690450a0b32bd2837c0a4d04","slug":"hai-jawani-toh-ishq-hona-hai-release-date-confirm-varun-dhawan-mrunal-thakur-pooja-hegde-rom-com-to-hit-screen-2025-10-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आगे खिसकी वरुण धवन की फिल्म की रिलीज डेट, अप्रैल 2026 की जगह अब इस तारीख को होगी रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
    आगे खिसकी वरुण धवन की फिल्म की रिलीज डेट, अप्रैल 2026 की जगह अब इस तारीख को होगी रिलीज
 
            	    एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: अंजू बाजपेई       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 11:31 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai Release Date: वरुण धवन की आगामी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। जानिए इस फिल्म में किन दो अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ाएंगे वरुण धवन और कब फिल्म रिलीज होगी।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        है जवानी तो इश्क होना है
                                    - फोटो : इंस्टाग्राम@varundn 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में डेविड के बेटे और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में वरुण के साथ दो अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में हैं। जानिए यह फिल्म कब रिलीज होगी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
  
                                                                                                                         
                                                कब रिलीज होगी फिल्म
                                                                                                                                 
                                                
फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले यह अप्रैल 2026 में आने वाली थी, लेकिन अब यह 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री नजर आएगी। रॉम कॉम फिल्म को लेकर वरुण के फैंस बेहद उत्साहित हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले यह अप्रैल 2026 में आने वाली थी, लेकिन अब यह 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री नजर आएगी। रॉम कॉम फिल्म को लेकर वरुण के फैंस बेहद उत्साहित हैं।
विज्ञापन
  
                           
                            विज्ञापन
                            
                                
                            
                            
                        
                                                                                                                         
                                                वरुण धवन का पोस्ट
                                                                                                                                 
                                                
वरुण धवन ने आज इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें नारियल के पेड़ों के साथ बीच में लिखा फिल्म का नाम 'है जवानी तो इश्क होना है'। इसके साथ ही सबसे ऊपर वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़ा का नाम लिखा दिखाई दिया। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट 5 जून 2026 लिखी है।
 
                                                                                                
                            वरुण धवन ने आज इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें नारियल के पेड़ों के साथ बीच में लिखा फिल्म का नाम 'है जवानी तो इश्क होना है'। इसके साथ ही सबसे ऊपर वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़ा का नाम लिखा दिखाई दिया। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट 5 जून 2026 लिखी है।
                                                                                                                         
                                                फिल्म 'है जवानी तो प्यार होना है' के बारे में
                                                                                                                                 
                                                
'है जवानी तो प्यार होना है' डेविड धवन की फिल्म 'बीवी नंबर 1' का एक हिट गाना है, जिसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में हैं। डेविड धवन ने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में बनाई हैं। जिनमें 'आंखें', 'बीवी नंबर 1', 'जुड़वा', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर' जैसी 45 फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े के अलावा मौनी रॉय, कुबरा सैत, मनीष पॉल सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें: हैलोवीन 2025 के लिए तैयार हैं अहान पांडे की बहन अलाना, पति और बच्चे के साथ शेयर किया एडम फैमिली का लुक
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                                                                                                                                                               
                                                                                                                                                                                                                                                    
 
                                                                                                
                            'है जवानी तो प्यार होना है' डेविड धवन की फिल्म 'बीवी नंबर 1' का एक हिट गाना है, जिसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में हैं। डेविड धवन ने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में बनाई हैं। जिनमें 'आंखें', 'बीवी नंबर 1', 'जुड़वा', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर' जैसी 45 फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े के अलावा मौनी रॉय, कुबरा सैत, मनीष पॉल सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: हैलोवीन 2025 के लिए तैयार हैं अहान पांडे की बहन अलाना, पति और बच्चे के साथ शेयर किया एडम फैमिली का लुक

