सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Hema Malini Still Not Watched Dharmendra Last Movie Ikkis Says I Have Not Courage To Watch Now May Be Letter

हेमा मालिनी ने बताया अब तक क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, ईशा-अहाना पर भी कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 13 Jan 2026 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार

Hema Malini On Ikkis Movie: धर्मेंद्र के निधन के लगभग एक महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हुई थी। अब इक्कीस को रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं। लेकिन हेमा मालिनी ने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। जानिए आखिर क्या है वजह, जो हेमा मालिनी ने नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म…

Hema Malini Still Not Watched Dharmendra Last Movie Ikkis Says I Have Not Courage To Watch Now May Be Letter
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। अब धर्मेंद्र की पत्नी व अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि उन्होंने अभी तक धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म नहीं देखी है। जानिए आखिर क्यों हेमा मालिनी ने रिलीज के 12 दिन बाद तक नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’?

Trending Videos

मुझमें अभी देखने की हिम्मत नहीं
स्क्रीन के साथ बातचीत में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर बात की। इस दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को लेकर कहा कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब मैं मथुरा आई थी। मुझे यहां काम करना है। साथ ही मैं इसे अभी नहीं देख सकती, यह मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं। शायद बाद में देखूं, जब मेरे घाव भरने लगेंगे। मुझ में अभी यह फिल्म देखने की हिम्मत नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लंबी बीमारी के बाद हुआ था धर्मेंद्र का निधन
अभिनेता धर्मेंद्र का निधन पिछले साल 24 नवंबर को मुंबई स्थित उनके आवास पर हुआ था। वो कई दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। इससे पहले वो मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भी कई दिनों तक भर्ती रहे थे। हालांकि, इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले आए थे। जहां उनका उसी तरह इलाज चल रहा था। लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।


यह खबर भी पढ़ेंः 7वीं कक्षा में महिला रिश्तेदार ने किया यौन शोषण, टीचर से हुआ पहला प्यार; फिल्मी है पीयूष मिश्रा की कहानी

अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका में हैं धर्मेंद्र
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 'इक्कीस' परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले भारत के सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। जबकि धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका अदा की है। फिल्म में धर्मेंद्र के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा के अलावा फिल्म में सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed