'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर की दूसरी फिल्म का टीजर रिलीज, 'मायासभा' में डरावने किरदार में नजर आएंगे जावेद जाफरी
Mayasabha Teaser Out: 'तुम्बाड' फिल्म के निर्देशक राही अनिल बर्वे की आगामी फिल्म 'मायासभा' का टीजर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। फिल्म का टीजर काफी भयानक है।
विस्तार
'तुम्बाड' के निर्देशक राही अनिल बर्वे अपनी दूसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'मायासभा'। 'मायासभा' का खौफनाक टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के टीजर में जावेद जाफरी का अनोखा अवतार देखने को मिला, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म 'मायासभा'।
'मायासभा' का टीजर हुआ रिलीज
निर्देशक राही अनिल बर्वे की आगामी हॉरर फिल्म 'मायासभा' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर की शुरुआत एक छोटे बच्चे से होती है, जो हेलमेट पहने सड़कों पर भटक रहा होता है। इस सीन में पीछे जावेद जाफरी की आवाज में कबीर का एक दोहा सुनाई देता है। गौर से देखें तो यह फिल्म एक तरह से सर्वाइवल हॉरर की कहानी ज्यादा लग रही है।
कब रिलीज होगी फिल्म 'मायासभा'?
फिल्म 'मायासभा' 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आपको रहस्य, जादू और रोमांच देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन 'तुम्बाड' के लेखक और निर्देशक राही अनिल बर्वे ने किया है। यह राही अनिल बर्वे की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में जावेद जाफरी एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगे।
इस फिल्म में जावेद जाफरी के अलावा वीना जामकर, दीपक दामले और मोहम्मद समद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण गिरीश पटेल और अंकूर जे सिंह कर रहे हैं। शामराव भगवान यादव, चंदा यादव, केवल हांडा और मनीष हांडा इसके सह-निर्माता हैं।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ ने फैंस को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, शेयर किया पोस्ट; लिखी खास बात