'हैप्पी पटेल' की रिलीज से पहले इमरान खान को सता रही है किस बात की चिंता, बताया फिल्म में किस बात का लगता है डर
Imran Khan Happy Patel Khatarnak Jasoos: इमरान खान ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' में अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात की है। इस फिल्म को करने से पहले इमरान को एक बात का डर सता रहा था। जानिए क्या?
विस्तार
इमरान खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। इमरान कॉमेडियन वीर दास की पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। इसी फिल्म को लेकर आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने एक डर से पर्दा उठाया है।
इमरान को किस बात का है डर?
इमरान खान भी इस फिल्म में एक छोटे लेकिन मजेदार कैमियो रोल में दिखेंगे। यह उनकी 2015 की फिल्म 'कट्टी बट्टी' के बाद लगभग 10 से 11 साल बाद बड़ी स्क्रीन पर वापसी है। इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका यह रोल FOMO (कुछ छूट जाने का डर) की वजह से हुआ।
वीर दास ने भी हाल ही में बताया कि 'हैप्पी पटेल' को सेंसर बोर्ड से 'A' सर्टिफिकेट मिल गया है। यानी यह फिल्म सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए है। फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह साल की शुरुआत में एक धमाकेदार हंसी-मजाक और मनोरंजन लेकर आ रही है। इस फिल्म में वीर दास के साथ मोना सिंह, मिथिला पलकर, और शरिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं। इमरान खान का कैमियो इसे और भी खास बना देगा।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ ने फैंस को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, शेयर किया पोस्ट; लिखी खास बात...