{"_id":"6967649d3740e0d38303a28c","slug":"2026-most-expensive-mega-budget-movies-ramayana-dhurandhar-2-border-2-love-and-war-battle-of-galwan-srk-king-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2026 की सबसे महंगी फिल्में, हैरान कर देगा इन फिल्मों का बजट, साथ ही जानिए स्टार्स की फीस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
2026 की सबसे महंगी फिल्में, हैरान कर देगा इन फिल्मों का बजट, साथ ही जानिए स्टार्स की फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 14 Jan 2026 03:19 PM IST
सार
Bollywood Mega Budget Movies List: 2026 में बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस साल कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिन पर करोड़ों रुपयों का खर्च हुआ है। ये सभी फिल्में बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजी हैं और इनका बजट इतना बड़ा है कि पिछले कई साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ देता है।
2026 बॉलीवुड के लिए धमाकेदार साल साबित होने वाला है। क्योंकि इस साल फिल्मों के बड़े बजट, बड़े सितारे और बड़े क्लैश देखने को मिलेंगे। ये सभी फिल्में कुल मिलाकर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी हैं। इनमें स्टार्स की फीस भी बहुत बड़ी है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं।
Trending Videos
2 of 7
रामायण
- फोटो : इंस्टाग्राम
'रामायण' (Ramayana)
निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण' का कथित बजट लगभग 900 करोड़ रुपये के आस पास है। 'रामायण' का पहला भाग इस साल दिवाली पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस महाकाव्य में रणबीर कपूर (भगवान राम), यश (रावण), और साई पल्लवी (माता सीता) के किरदार में नजर आएंगे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दोनों पार्ट्स (पार्ट 1 और पार्ट 2) का कुल बजट 4000 करोड़ तक बताया गया है। इस फिल्म के लिए रणबीर दोनों भागों के लिए कुल 150 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
किंग
- फोटो : सोशल मीडिया
'किंग' (King)
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' का कथित बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। कथित तौर पर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म के लिए शाहरुख 150-250 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
4 of 7
धुरंधर 2
- फोटो : X
'धुरंधर 2' (Dhurandhar 2)
'धुरंधर' की सफलता के बाद 'धुरंधर 2' इस साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन नजर आएंगे। इस एक्शन फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 800 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो अभी भी जारी है। 'धुरंधर 2' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है, जो इस साल मार्च में रिलीज होगा। इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने 30 से 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
विज्ञापन
5 of 7
बॉर्डर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
'बॉर्डर 2' (Border 2)
'बॉर्डर 2' का बजट लगभग 230 करोड़ रुपये के आस पास है। सनी देओल की देशभक्ति वाली यह फिल्म 1971 के युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे हैं। यह जनवरी 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए सनी देओल ने 50 करोड़ रुपये फीस ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।