Homebound: ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की तरफ बढ़ाया एक और कदम, करण जौहर ने जताई खुशी
Homebound Shortlisted For Oscars 2025: नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गई है। ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म शॉर्टलिस्ट कर ली गई है। अब 22 जनवरी को फाइनल लिस्ट आएगी जिससे पता चलेगा कि फिल्म ऑस्कर में जा रही है या नहीं।
विस्तार
करण जौहर ने जताई खुशी
'होमबाउंड' ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में टॉप 15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। फिल्म के निर्माता करण जौहर इस खबर से बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि इस सफर को शब्दों में बयां करना उनके लिए मुश्किल है। कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने तक का यह सफर उनके करियर के सबसे खास पलों में से एक है। करण जौहर ने निर्देशक नीरज घेवान की जमकर तारीफ करते हुए पूरी कास्ट और टीम का आभार जताया।
निर्देशक नीरज घेवान ने भी दी प्रतिक्रिया
नीरज घेवान ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'होमबाउंड' को दुनियाभर से जो प्यार मिला है, वही इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उनके मुताबिक यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन अनगिनत युवाओं की कहानी है जो सिस्टम और समाज की जटिलताओं से जूझते हुए अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।
क्या है ‘होमबाउंड’ की कहानी?
'होमबाउंड' दो बचपन के दोस्तों शोएब और चंदन की कहानी है, जो पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं होता। सामाजिक भेदभाव, आर्थिक दबाव और सिस्टम की सख्ती उनके रास्ते में बार-बार रुकावट बनती है। फिल्म दोस्ती, कर्तव्य और युवा वर्ग पर पड़ने वाले सामाजिक दबावों को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है।
यह खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: महज 12 दिनों में 400 करोड़ पार हुई 'धुरंधर', जानें 'किस-किसको प्यार करूं 2' का भी हाल
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की मजबूत मौजूदगी
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी सराहा गया। 'होमबाउंड' में करण जौहर के साथ आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा जैसे नाम जुड़े हैं, जबकि मार्टिन स्कॉर्सेसी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म से जुड़े रहे। फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। अब सभी की निगाहें 22 जनवरी पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि 'होमबाउंड' ऑस्कर की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।