Messi Special Post: मेसी के वीडियो से गायब शाहरुख, मिली सिर्फ करीना की झलक; हैरान होकर यूजर्स ने कही यह बात
GOAT India Tour 2025: अपने GOAT इंडिया टूर 2025 से वापस लौटने के बाद, अब मेसी ने भारत के लिए एक खास पोस्ट किया है। लेकिन मेसी के इस वीडियो में शाहरुख खान पूरी तरह से गायब नजर आए। अब इस पर यूजर्स ने हैरानी जताई है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
विस्तार
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का भारत दौरा अब पूरा हो चुका है। अपने GOAT इंडिया टूर के बाद अब मेसी वापस लौट चुके हैं। लेकिन वो अभी भी भारत में बिताए पलों में खोए हुए हैं। अब स्पैनिश फुटबॉलर ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारत में बिताए चुनिंदा पलों को याद किया। साथ ही भारत में मिले प्यार और सम्मान के लिए आभार जताया है। सबसे खास बात कि अपने इस वीडियो में मेसी ने जिन चुनिंदा पलों को कैद किया, उनमें हस्तियों से मुलाकात में सिर्फ करीना कपूर से मुलाकात का पल शामिल है। अब मेसी के वीडियो से शाहरुख खान के गायब होने पर यूजर्स भी हैरान हैं। इस पर नेटिजेंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
दिल्ली में खत्म हुआ मेसी का GOAT इंडिया टूर
मेसी के तीन दिवसीय GOAT इंडिया टूर का समापन सोमवार को दिल्ली में हुआ। अपने इस भारत दौरे के दौरान मेसी कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली पहुंचे। यहां कोलकाता में जहां उनके स्टैच्यू का अनावरण किया गया। वहीं हैदराबाद में उन्होंने सीएम रेवंत रेड्डी के साथ मैच खेला और राहुल गांधी से मुलाकात की। जबकि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए एक विशेष कार्यक्रम हुआ और बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद अंत में दिल्ली में भी अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।
मेसी ने सिर्फ करीना से मुलाकात को वीडियो में किया शामिल
इस टूर पर मेसी ने कई दिग्गजों से मुलाकात भी की। इनमें क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर समेत बॉलीवुड सितारों में शाहरुख खान, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। अब मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत दौरे का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने भारत में बिताए कुछ यादगार पलों को कैद किया है। इनमें स्टेडियम में बच्चों से उनकी मुलाकात, स्टेडियम के जोशीले माहौल का आनंद लेना और कई लोगों से मिलना-जुलना शामिल है। इसमें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से उनकी मुलाकात भी कैद है। सबसे खास बात यह है कि बॉलीवुड के साथ अपनी मुलाकातों में मेसी ने सिर्फ करीना कपूर और उनके बेटों से मुलाकात के पल को कैद किया है। जबकि सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी मेसी से मुलाकात की थी। लेकिन मेसी ने अपने वीडियो में शाहरुख से मुलाकात को जगह नहीं दी है। इसके अलावा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ से भी मिलने के दौरान की कोई झलक वीडियो में नहीं दिखती है।
मेसी ने मेहमाननवाजी के लिए जताया आभार
इस वीडियो को साझा करते हुए मेसी ने कैप्शन में लिखा, ‘नमस्ते भारत! दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता की यात्राएं अविश्वसनीय रहीं। गर्मजोशी से स्वागत, शानदार मेहमाननवाजी और पूरी यात्रा के दौरान मिले प्यार के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल है।’
यूजर्स हुए हैरान
मेसी के वीडियो में शाहरुख के नजर न आने पर अब यूजर्स ने हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘मेसी ने राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी, शाहरुख खान और टीएमसी विधायकों को वीडियो में शामिल नहीं किया। वीडियो में सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल किया गया जो मायने रखते थे।’ एक अन्य यूजर ने भी इसी बात को नोटिस करते हुए कहा कि मेसी ने सिर्फ करीना कपूर को अपने वीडियो में जगह दी।
Messi left out Rahul Gandhi, Revanth Reddy, Shah Rukh Khan and TMC MLAs 😂😂😂
— manoj (@manoj387336) December 17, 2025
Only those who mattered were included in the video. pic.twitter.com/kiDI9fFuvZ
【Not Shah Rukh Khan, Messi includes Kareena Kapoor in post after India visit】https://t.co/OizDtAz6z7
— Sunil Arora (@SunilArora99839) December 17, 2025
करीना ने मेसी के वीडियो पर जताई खुशी
मेसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में खुद को देखकर करीना कपूर बेहद खुश हो गईं। करीने ने मेसी के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर साझा करते हुए खुशी जताई। साथ ही उन्होंने बेटे तैमूर को भी मेंशन करते हुए कहा कि ये सब तुम्हारे लिए था।
करीना ने लिखा, ‘ठीक है टिम, तो ये सब तुम्हारे लिए हुआ। (दिल वाला इमोजी)।’