सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Lionel Messi Left Out Shah Rukh Khan In His Special Post For GOAT India Tour He Mentioned Only Kareena Kapoor

Messi Special Post: मेसी के वीडियो से गायब शाहरुख, मिली सिर्फ करीना की झलक; हैरान होकर यूजर्स ने कही यह बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 17 Dec 2025 11:36 AM IST
सार

GOAT India Tour 2025: अपने GOAT इंडिया टूर 2025 से वापस लौटने के बाद, अब मेसी ने भारत के लिए एक खास पोस्ट किया है। लेकिन मेसी के इस वीडियो में शाहरुख खान पूरी तरह से गायब नजर आए। अब इस पर यूजर्स ने हैरानी जताई है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…

विज्ञापन
Lionel Messi Left Out Shah Rukh Khan In His Special Post For GOAT India Tour He Mentioned Only Kareena Kapoor
करीना कपूर, लियोनेल मेसी और शाहरुख खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का भारत दौरा अब पूरा हो चुका है। अपने GOAT इंडिया टूर के बाद अब मेसी वापस लौट चुके हैं। लेकिन वो अभी भी भारत में बिताए पलों में खोए हुए हैं। अब स्पैनिश फुटबॉलर ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारत में बिताए चुनिंदा पलों को याद किया। साथ ही भारत में मिले प्यार और सम्मान के लिए आभार जताया है। सबसे खास बात कि अपने इस वीडियो में मेसी ने जिन चुनिंदा पलों को कैद किया, उनमें हस्तियों से मुलाकात में सिर्फ करीना कपूर से मुलाकात का पल शामिल है। अब मेसी के वीडियो से शाहरुख खान के गायब होने पर यूजर्स भी हैरान हैं। इस पर नेटिजेंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Trending Videos

दिल्ली में खत्म हुआ मेसी का GOAT इंडिया टूर
मेसी के तीन दिवसीय GOAT इंडिया टूर का समापन सोमवार को दिल्ली में हुआ। अपने इस भारत दौरे के दौरान मेसी कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली पहुंचे। यहां कोलकाता में जहां उनके स्टैच्यू का अनावरण किया गया। वहीं हैदराबाद में उन्होंने सीएम रेवंत रेड्डी के साथ मैच खेला और राहुल गांधी से मुलाकात की। जबकि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए एक विशेष कार्यक्रम हुआ और बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद अंत में दिल्ली में भी अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मेसी ने सिर्फ करीना से मुलाकात को वीडियो में किया शामिल
इस टूर पर मेसी ने कई दिग्गजों से मुलाकात भी की। इनमें क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर समेत बॉलीवुड सितारों में शाहरुख खान, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। अब मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत दौरे का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने भारत में बिताए कुछ यादगार पलों को कैद किया है। इनमें स्टेडियम में बच्चों से उनकी मुलाकात, स्टेडियम के जोशीले माहौल का आनंद लेना और कई लोगों से मिलना-जुलना शामिल है। इसमें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से उनकी मुलाकात भी कैद है। सबसे खास बात यह है कि बॉलीवुड के साथ अपनी मुलाकातों में मेसी ने सिर्फ करीना कपूर और उनके बेटों से मुलाकात के पल को कैद किया है। जबकि सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी मेसी से मुलाकात की थी। लेकिन मेसी ने अपने वीडियो में शाहरुख से मुलाकात को जगह नहीं दी है। इसके अलावा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ से भी मिलने के दौरान की कोई झलक वीडियो में नहीं दिखती है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)




मेसी ने मेहमाननवाजी के लिए जताया आभार
इस वीडियो को साझा करते हुए मेसी ने कैप्शन में लिखा, ‘नमस्ते भारत! दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता की यात्राएं अविश्वसनीय रहीं। गर्मजोशी से स्वागत, शानदार मेहमाननवाजी और पूरी यात्रा के दौरान मिले प्यार के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल है।’

 

Lionel Messi Left Out Shah Rukh Khan In His Special Post For GOAT India Tour He Mentioned Only Kareena Kapoor
लियोनेल मेसी - फोटो : सोशल मीडिया

यूजर्स हुए हैरान
मेसी के वीडियो में शाहरुख के नजर न आने पर अब यूजर्स ने हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘मेसी ने राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी, शाहरुख खान और टीएमसी विधायकों को वीडियो में शामिल नहीं किया। वीडियो में सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल किया गया जो मायने रखते थे।’ एक अन्य यूजर ने भी इसी बात को नोटिस करते हुए कहा कि मेसी ने सिर्फ करीना कपूर को अपने वीडियो में जगह दी। 
 


 

 

करीना ने मेसी के वीडियो पर जताई खुशी
मेसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में खुद को देखकर करीना कपूर बेहद खुश हो गईं। करीने ने मेसी के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर साझा करते हुए खुशी जताई। साथ ही उन्होंने बेटे तैमूर को भी मेंशन करते हुए कहा कि ये सब तुम्हारे लिए था।



करीना ने लिखा, ‘ठीक है टिम, तो ये सब तुम्हारे लिए हुआ। (दिल वाला इमोजी)।’

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed