सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   raj kundra denies 60 crore fraud case allegations shilpa shetty eow investigation

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की 60 करोड़ के ठगी मामले में बढ़ी मुश्किलें, बिजनेसमैन ने आरोपों को झुठलाया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 17 Dec 2025 11:58 AM IST
सार

Raj Kundra on 60 Crores Fraud Case: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने 60 करोड़ से धोखाधड़ी मामले में पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस केस में चुप्पी तोड़ी है।

विज्ञापन
raj kundra denies 60 crore fraud case allegations shilpa shetty eow investigation
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति-बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी और ठगी से जुड़ा है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। इस पूरे प्रकरण पर अब राज कुंद्रा ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी है और खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
Trending Videos


राज-शिल्पा की बढ़ीं मुश्किलें 
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग ने 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में कपल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) जोड़ दी है। यह कार्रवाई जांच के दौरान सामने आए नए सबूतों के आधार पर की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


राज कुंद्रा ने दिया आधिकारिक बयान 
राज कुंद्रा ने अपने आधिकारिक बयान में साफ शब्दों में कहा है कि उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप न सिर्फ तथ्यहीन हैं, बल्कि इन्हें जानबूझकर आपराधिक रंग दिया जा रहा है। उनका कहना है कि यह मामला पहले से ही अदालत के विचाराधीन है और उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है, जिस पर सुनवाई चल रही है।
 

बिजनेसमैन ने ये भी साफ किया कि उन्होंने जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया है और भविष्य में भी करते रहेंगे। उनके मुताबिक, उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उन्हें विश्वास है कि सच सामने आएगा। साथ ही, उन्होंने मीडिया से अपील की कि चूंकि मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए रिपोर्टिंग में संयम बरता जाए।

क्या है पूरा केस? 
दरअसल, यह केस एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है। आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उनसे बिजनेस विस्तार के नाम पर बड़ी रकम ली, लेकिन उस धन का इस्तेमाल निजी जरूरतों के लिए किया गया। हालांकि, कपल ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए इसे आपसी व्यावसायिक विवाद बताया है, जिसे गलत तरीके से आपराधिक मामला बनाया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: मूवी डेट पर निकलीं 'लापता लेडीज' की फूल? जानिए किस एक्टर के साथ आईं नजर; शुरू हुई डेटिंग की चर्चा

जांच के दौरान मामला तब और गंभीर हो गया, जब दंपती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया। इसका मकसद उन्हें देश छोड़कर बाहर जाने से रोकना बताया गया। इसके बाद शिल्पा और राज ने हाईकोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने शर्त रखी कि या तो 60 करोड़ रुपये जमा किए जाएं या फिर उतनी राशि की बैंक गारंटी दी जाए।

प्रोफेशनल वर्कफ्रंट पर बिजी हैं शिल्पा शेट्टी
इस पूरे विवाद के बीच शिल्पा शेट्टी की पेशेवर जिंदगी भी चर्चा में रही है। एक ओर जहां वह फिल्मों और टीवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर निजी जिंदगी से जुड़ी यह कानूनी लड़ाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इंडस्ट्री और फैंस दोनों की नजरें इस केस के अगले मोड़ पर टिकी हैं। फिलहाल, EOW की जांच जारी है और मनी ट्रेल को खंगाला जा रहा है। आने वाले समय में अदालत के फैसले से ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला धोखाधड़ी का है या फिर एक कारोबारी विवाद, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed