हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कसा तंज, बोलीं- आधे से ज्यादा लोगों को ठीक से हिंदी नहीं आती
Huma Qureshi: हाल ही में हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज ‘महारानी’ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई। इस सीरीज को लेकर वह चर्चा में हैं। ‘महारानी’ के प्रमोशन के दौरान हुमा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों की हिंदी को लेकर तंज कसा है?
विस्तार
हुमा कुरैशी ने फिल्मों के बाद वेब सीरीज की दुनिया में भी अलग जगह अपने लिए बना ली है। हाल ही में एक्ट्रेस की सीरीज ‘महारानी’ रिलीज हुई। इस सीरीज के लिए उन्होंने बिहारी भाषा सीखी। अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए काफी मेहनत की। लेकिन हुमा का मानना है कि बॉलीवुड की स्थिति अलग है। हिंदी सिनेमा से जुड़े होने के बाद भी कई लोगों को बॉलीवुड में हिंदी नहीं आती है। इस बात से हुमा काफी दुखी हैं।
इंग्लिश में दी जाती है स्क्रिप्ट
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पाॅडकास्ट में हुमा कुरैशी ने कहा, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री होने के बावजूद आधे से ज्यादा लोग ठीक से हिंदी नहीं जानते हैं। सेट पर बातचीत भी इंग्लिश में होती है। यहां तक कि हमारी स्क्रिप्ट भी इंग्लिश में ही छपती है। मेरा सवाल है कि आप फिल्में किसके लिए बना रहे हैं? आप इन्हें हिंदी बोलने वाले दर्शकों के लिए बना रहे हैं। तो कम से कम हिंदी तो बोलिए।’
जल्द ही कोई भी भाषा सीख जाती हैं हुमा कुरैशी
पिछले दिनों हुमार कुरैशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि वह कोई भी भाषा जल्दी सीख जाती हैं। वह कहती हैं, ‘अगर मैं किसी के साथ रोज आधा या एक घंटा बिताऊं, तो उनकी तरह बोलना शुरू कर सकती हूं।’
ये खबर भी पढ़ें: ‘मुझे ग्रे किरदार निभाने में मजा आता है’, ‘दिल्ली क्राइम 3’ में खुद की भूमिका पर हुमा कुरैशी ने दी प्रतिक्रिया
लव लाइफ काे लेकर भी चर्चा में हुमा
कुछ दिन पहले हुमा कुरैशी को सिंगर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक कॉन्सर्ट में देख गया। इस कॉन्सर्ट में वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ देखा गया। रचित ने हुमा के गले में हाथ डाला हुआ था, यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लेकिन अब तक अपने रिश्ते को लेकर हुमा कुरैशी ने कोई बयान नहीं दिया। अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली कंफर्म नहीं किया है।