{"_id":"69158041d53269f8170bfdca","slug":"juhi-chawla-celebrating-58th-happy-birthday-jackie-shroff-wish-her-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"58 साल की हुईं जूही चावला, जैकी श्रॉफ-भाग्यश्री ने एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की प्यारी तस्वीर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
58 साल की हुईं जूही चावला, जैकी श्रॉफ-भाग्यश्री ने एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की प्यारी तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:37 PM IST
सार
Juhi Chawla Birthday: जूही चावला आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
विज्ञापन
जूही और भाग्यश्री
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
मिस इंडिया 1984 से लेकर 'कयामत से कयामत' तक जैसी कई बॉलीवुड हिट फिल्में कर चुकीं जूही चावला का आज 58वां जन्मदिन है। जूही के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने खास एक्ट्रेस की एक प्यारी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
Trending Videos
जैकी का पोस्ट
जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आज खासतौर पर जूही चावला की एक मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर जैकी ने जूही के जन्मदिन के उपलक्ष में शेयर की है। इस शानदार तस्वीर के साथ जैकी ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो जूही।'
जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आज खासतौर पर जूही चावला की एक मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर जैकी ने जूही के जन्मदिन के उपलक्ष में शेयर की है। इस शानदार तस्वीर के साथ जैकी ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो जूही।'
विज्ञापन
विज्ञापन
जूही का जन्म
जूही का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ। जूही का जन्म पंजाबी पिता डॉ एस चावला एवं गुजराती मां मोना के घर हुआ था। उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी थे। उनका एक छोटा भाई (संजीव) है। जूही ने जय मेहता से शादी की।
जूही का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ। जूही का जन्म पंजाबी पिता डॉ एस चावला एवं गुजराती मां मोना के घर हुआ था। उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी थे। उनका एक छोटा भाई (संजीव) है। जूही ने जय मेहता से शादी की।
मॉडलिंग से शुरू हुआ करियर
हरियाणा के अंबाला की जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने लहंगा और नथ पहनकर नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में जीत हासिल की।
हरियाणा के अंबाला की जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने लहंगा और नथ पहनकर नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में जीत हासिल की।
फिल्मी करियर की शुरुआत
जूही ने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली कामयाबी 1988 की फिल्म 'कयामत से कयामत' तक से मिली। आमिर खान के साथ उनकी यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल किया। जूही की खूबसूरती और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
जूही ने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली कामयाबी 1988 की फिल्म 'कयामत से कयामत' तक से मिली। आमिर खान के साथ उनकी यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल किया। जूही की खूबसूरती और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
'कयामत से कयामत तक' ने बनाया स्टार
इस फिल्म ने जूही को रातोंरात स्टार बना दिया। मंसूर खान के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म में जूही और आमिर खान की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। यह फिल्म दो प्रेमियों की कहानी है, जो प्यार में पड़ते हैं, भाग जाते हैं और अपने प्यार के लिए संघर्ष करते हैं। इस फिल्म के लिए जूही को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
यह भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में हुई 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग, साथ नजर आए ईशान-विशाल; करण जौहर ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी
इस फिल्म ने जूही को रातोंरात स्टार बना दिया। मंसूर खान के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म में जूही और आमिर खान की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। यह फिल्म दो प्रेमियों की कहानी है, जो प्यार में पड़ते हैं, भाग जाते हैं और अपने प्यार के लिए संघर्ष करते हैं। इस फिल्म के लिए जूही को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
यह भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में हुई 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग, साथ नजर आए ईशान-विशाल; करण जौहर ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी
भाग्यश्री ने दी जन्मदिन की बधाई
जैकी श्रॉफ के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी जूही चावला को उनके 58वें जन्मदिन की बधाई दी है। भाग्यश्री ने जूही के साथ एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे मेरी गॉर्जियस जूही।'
जैकी श्रॉफ के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी जूही चावला को उनके 58वें जन्मदिन की बधाई दी है। भाग्यश्री ने जूही के साथ एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे मेरी गॉर्जियस जूही।'