‘आप टी ब्रेक ले सकते हैं लेकिन हम…’, 9 टू 5 जॉब से एक्टिंग की तुलना वाले बयान पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी
Kajol Talk About Hardship of Acting Career: पिछले दिनों काजोल ने एक बयान दिया था कि एक्टिंग करना 9 से 5 की नौकरी करने से ज्यादा मुश्किल काम है। सोशल मीडिया पर इस बात काे लेकर वह ट्रोल हुईं। अपने बयान पर काजोल ने फिर से अपना पक्ष रखा है।

विस्तार
काजोल ने अपने टॉक शो ‘टू मच’ में पिछले दिनों कहा था कि एक्टर्स 9 से 5 की नौकरी करने वालों से ज्यादा मेहनत करते हैं। यह बात सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई, काजोल को इस बात के लिए ट्रोल किया गया। काजोल ने फिर इस बात को लेकर बयान दिया है, साथ ही अपनी पुरानी बातों को सही साबित करने के लिए कुछ बातों का जिक्र किया है।

काजोल बोलीं- हम पर बहुत दबाव होता है
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में काजोल कहती हैं, ‘एक्टिंग बहुत एक्टिव रहने वाला काम है। जब हम शूटिंग पर होते हैं तो पूरा ध्यान उसी काम पर होता है। मैंने 35 से 40 दिनों तक सीरीज ‘द ट्रायल 2’ के लिए लगातार शूटिंग की। इस दौरान एक्सरसाइज पर, डाइट पर ध्यान दिया। हमारे लुक में जरा सा चेंज भी पूरे प्रोसेस को खराब कर सकता है। इस वजह से हम पर बहुत दबाव होता है।’
टी ब्रेक तक नहीं पाते एक्टर्स
काजोल आगे कहती हैं, ‘जब आप 9 से 5 की नौकरी करते हैं, तो टी ब्रेक ले सकते हैं, थोड़ा आराम कर सकते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। हम कैसे बैठते हैं? कैसे मुस्कुराते हैं? इन बातों पर भी नजर रखी जाती है। हम एक केतली की तरह हैं, जो हमेशा उबलती रहती है। हमें हमेशा अलर्ट रहना होता है, हम अक्सर टेंशन में रहते हैं और हम ऐसे ही जीते हैं।’
इस फिल्म में नजर आएंगी काजोल
काजोल की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह ‘महारागिनी’ में नजर आएंगी। इस साल वह ‘मां’ और ‘सरजमीं’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाती दिखीं। साथ ही इन दिनों ट्विंकल खन्ना के साथ टॉक शो ‘टू मच’ कर रही हैं। इस शो पर बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं और मजेदार किस्से साझा करते हैं।