{"_id":"69157064c2bf499405022771","slug":"karan-johar-happy-for-homebound-screening-in-la-share-photos-of-vishal-jethwa-ishaan-khatter-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लॉस एंजिल्स में हुई 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग, साथ नजर आए ईशान-विशाल; करण जौहर ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
लॉस एंजिल्स में हुई 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग, साथ नजर आए ईशान-विशाल; करण जौहर ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:15 AM IST
सार
Homebound Screening In LA: न्यूयॉर्क में मार्टिन स्कॉर्सेसी द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग ने फिल्म 'होमबाउंड' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई। वहीं हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग लॉस एंजिल्स में हुई।
विज्ञापन
करण जौहर फिल्म 'होमबाउंड'
- फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी फिल्म 'होमबाउंड' को लेकर एक खास जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग लॉस एंजिल्स में हुई, जिसकी तस्वीरें करण ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर खुशी जाहिर की है।
Trending Videos
करण जौहर का पोस्ट
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'होमबाउंड' को लेकर पोस्ट शेयर किया है। करण ने दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें 'होमबाउंड' के स्टार विशाल जेठवा और ईशान खट्टर के अलावा कई लोग नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया भर में 'होमबाउंड' का सफर जारी है। इस बार 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग लॉस एंजिल्स में हो रही है।'
यह भी पढ़ें: चंकी पांडे ने छोटे भाई चिक्की को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की अनदेखी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'होमबाउंड' को लेकर पोस्ट शेयर किया है। करण ने दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें 'होमबाउंड' के स्टार विशाल जेठवा और ईशान खट्टर के अलावा कई लोग नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया भर में 'होमबाउंड' का सफर जारी है। इस बार 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग लॉस एंजिल्स में हो रही है।'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: चंकी पांडे ने छोटे भाई चिक्की को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की अनदेखी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'होमबाउंड' के बारे में
'होमबाउंड' दो दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस अधिकारी बनने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन उन्हें सामाजिक असमानता और भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में विशाल जेठवा और ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' न्यूयॉर्क टाइम्स के एक निबंध से प्रेरित है। ये दोनों बचपन के दोस्त, मोहम्मद शोएब (ईशान) और चंदन कुमार (विशाल) का किरदार निभाते हैं, जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।
यह भी पढ़ें: 'हमारे प्यारे धरम पाजी...', सुभाष घई ने मांगी धर्मेंद्र के जल्द सही होने की दुआ; पोस्ट कर जताई चिंता
'होमबाउंड' दो दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस अधिकारी बनने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन उन्हें सामाजिक असमानता और भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में विशाल जेठवा और ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' न्यूयॉर्क टाइम्स के एक निबंध से प्रेरित है। ये दोनों बचपन के दोस्त, मोहम्मद शोएब (ईशान) और चंदन कुमार (विशाल) का किरदार निभाते हैं, जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।
यह भी पढ़ें: 'हमारे प्यारे धरम पाजी...', सुभाष घई ने मांगी धर्मेंद्र के जल्द सही होने की दुआ; पोस्ट कर जताई चिंता