‘बदतमीज दिल’ गाने पर जमकर थिरके रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, वीडियो वायरल; यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ‘बदतमीज दिल’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी कार्यक्रम में जमकर डांस करते दिख रहे हैं। इसे देख नेटिजंस प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
जमकर थिरके रणबीर-आलिया
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी कार्यक्रम में पहंचे हैं। इस इवेंट के दौरान दोनों एक्टर्स स्टेज पर फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' के गाने 'बदतमीज दिल' पर जमकर झूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस सफेद रंग की ड्रेस पहने दिख रही हैं, तो अभिनेता काले रंग के कोट-पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ और वीडियो उसी इवेंट से सामने आ रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा, ‘सुपर से ऊपर।’ दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘प्यारे लोग।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स भी दोनों कलाकारों के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं और सभी लाल दिल वाला इमोजी लगाते हुए रिएक्ट कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में हुई 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग, साथ नजर आए ईशान-विशाल; करण जौहर ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी
आलिया-रणबीर का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म क्लासिक फिल्म ‘संगम’ से प्रेरित बताई जा रही है। इसमें विक्की कौशल भी अहम भूमिका में होंगे और फिल्म 2026 में रिलीज होने की संभावना है। इसके अलावा आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट और कई बॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त हैं, वहीं रणबीर कपूर भी अपनी अगली एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।