संजय मिश्रा की 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का नया पोस्टर जारी; महिमा चौधरी संग अभिनेता का दिखा अनोखा अंदाज
Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi Poster: संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की आगामी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' से चर्चा में हैं। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर साझा किया है। इसमें वो महिमा चौधरी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने शानदार कैप्शन भी दिया गया है।
संजय मिश्रा का दिखा अनोखा अंदाज
बॉलीवुड एक्टर्स संजय मिश्रा और महिमा चौधरी ने संयुक्त रूप से इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। ये पोस्टर उनकी आगामी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का है। इसमें दोनों कलाकार एक-दूसरे की तरफ पीठ करके बैठे हुए हैं और दोनों किताबें पढ़ने में लगे हुए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हो ले जाएंगे ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। अरे रह जाएंगे रह जाएंगे, पैसेवाले देखते रह जाएंगे।'
यह खबर भी पढ़ें: पिता ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को गांव आने से कर दिया था मना, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ देखकर दिया था ऐसा रिएक्शन
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा, 'संजय सर आप मेरे सबसे पसंदीदा है।' दूसरे यूजर ने बोला, 'एकदम से आउट ऑफ सिलेबस कर दिया मालिक आपने।' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'हम यह फिल्म जरूर देखेंगे।' इसके अलावा अन्य यूजर ने कहा, 'वाह शानदार, इंतजार नहीं हो रहा है।' आपको बताते चलें कि बीते दिनों संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की शादी के गेटअप में तस्वीरों ने दर्शकों का ध्यान खींचने का काम किया था। हालांकि वो सिर्फ फिल्म के लिए था।
यह खबर भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ के बीच कड़ा मुकाबला, 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी; जानिए टॉप 5 में कौन हुआ शामिल
फिल्म के बारे में
अभिनेता संजय मिश्रा की इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज कर रहे हैं। फिल्म में संजय मिश्रा के अलावा अभिनेत्री महिमा चौधरी और व्योम यादव भी नजर आएंगे।