{"_id":"6915b035b93213efa90c7e3f","slug":"director-sundar-c-not-direct-kamal-haasan-and-rajinikanth-film-thalaivar173-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कमल हासन और रजनीकांत की फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे सुंदर, जानिए किस कारण से ‘थलाइवर 173’ से हुए अलग?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
कमल हासन और रजनीकांत की फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे सुंदर, जानिए किस कारण से ‘थलाइवर 173’ से हुए अलग?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:47 PM IST
सार
Rajinikanth Film Thalaivar 173: पिछले दिनों फिल्म ‘थलाइवर 173’ की घोषणा की गई। कमल हासन प्रोड्यूस इस फिल्म में रजनीकांत अभिनय करेंगे। यह फिल्म साउथ सिनेमा में बनने से पहले चर्चा का विषय बन गई। लेकिन अब इस फिल्म को डायरेक्टर सुंदर सी डायरेक्ट नहीं करेंगे। फिल्म से पीछे हटने की वजह डायरेक्टर ने शेयर की है।
विज्ञापन
रजनीकांत, कमल हासन, डायरेक्टर सी सुंदर
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
साउथ फिल्मों के फैंस के लिए यह खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं थी कि कमल हासल और रजनीकांत साथ काम करने वाले हैं। ‘थलाइवर 173’ में जहां रजनीकांत एक्टिंग करेंगे, वहीं इस फिल्म को कमल हासन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस तरह से यह दोनों दिग्गज एक साथ आए हैं। फिल्म को सुंदर सी निर्देशित करने वाले थे। लेकिन अब उन्होंने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिया है। जानिए, इतनी बड़ी फिल्म से डायरेक्टर क्यों अलग हुए।
Trending Videos
फिल्म से किस वजह से अलग हुए डायरेक्टर
एक प्रेस नोट में डायरेक्टर सुंदर सी की तरफ से कहा गया, ‘कुछ ऐसे कारण हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में मुझे यह मुश्किल फैसला लेना पड़ रहा है। मैं इतने बेहतरीन प्रोजेक्ट थलाइवर 173 से पीछे हट रहा हूं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Rajinikanth: रजनीकांत को फिल्मों में 50 साल पूरा करने पर बेटी ने की प्रशंसा, बोलीं- आप सबसे अच्छे अप्पा
रजनीकांत और कमल हासन का करते हैं सम्मान
डायरेक्टर सुंदर सी ने आगे यह भी कहा कि वह रजनीकांत और कमल हासन का सम्मान करते हैं। उनके लिए इन दोनों दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था। वह कहते हैं, ‘रजनीकांत और कमल हासन जैसे महान कलाकारों के साथ मेरा पुराना रिश्ता है, उनसे गहरा जुड़वा है। मैं हमेशा दोनों का सम्मान करूंगा।’