क्या 'तू मेरी मैं तेरा…' फ्लॉप होने पर कार्तिक ने लौटाए 15 करोड़? जानिए अफवाहों पर एक्टर की टीम का जवाब
Kartik Aaryan Film TMMTMTTM: फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बीते वर्ष क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म के असफल होने पर कार्तिक आर्यन ने मेकर्स को करोड़ों रुपये लौटाए हैं। इन अफवाहों पर कार्तिक की टीम ने क्या कहा? जानिए
विस्तार
कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों वे डेटिंग की खबरों को लेकर विवादों में रहे। इसके अलावा फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेदम साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के नहीं चलने पर कार्तिक आर्यन ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने मेकर्स को करीब 15 करोड़ रुपये लौटा दिए हैं। इसे लेकर जब अमर उजाला ने एक्टर की टीम से बात की तो जानिए क्या जवाब मिला?
जानिए फीस लौटाने का सच?
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'धुरंधर' के शोर के आगे सिनेमाघरों में अपना जादू नहीं चला पाई। फिल्म की कहानी भी दर्शकों को पसंद नहीं आई। रिलीज से पहले इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन हुआ। इसके बावजूद यह फिल्म कब आई और कब चली गई, किसी को पता नहीं चला। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म के फ्लॉप होने पर कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शंस को अपनी फीस में से 15 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं। मगर, अमर उजाला ने जब कार्तिक आर्यन की टीम से इसे लेकर बात की तो टीम ने फीस लौटाने की बात से इनकार किया है।
नुकसान की भरपाई के लिए उठाया कदम!
मीडिया रिपोर्ट्स दावा किया गया कि फिल्म के नहीं चलने पर कार्तिक ने फीस वापस करने का फैसला लेकर मेकर्स को सपोर्ट किया। उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने पर नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया। कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म 'नागजिला' है, जिसकी वे शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता भी करण जौहर हैं।
क्या करण जौहर से हो गई है अनबन?
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के फ्लॉप होने के बाद ऐसी अफवाहें भी शुरू हुईं कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर में फिर से अनबन हो गई है। मगर, ऐसा कुछ नहीं है। अभिनेता अगली फिल्म 'नागजिला' की तैयारी में व्यस्त हैं। करण जौहर के साथ भी उनके रिश्ते बेहतर हैं।