Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर उड़े 'द राजा साब' के होश; 'धुरंधर' नहीं मान रही हार; जानिए 'इक्कीस' का हाल
Box Office Collection: आज कई नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस बीच थिएटर्स में पहले से सजी फिल्में कैसा प्रदर्शन कर रही हैं? पढ़िए इस रिपोर्ट में
विस्तार
सिनेमाघरों में फिल्म 'धुरंधर' अब भी धांसू कमाई कर रही है। वहीं, पहली जनवरी को रिलीज होने वाली 'इक्कीस' रिलीज के 15 दिन पूरे कर चुकी है, मगर कमाई के मामले में यह 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। 09 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'द राजा साब' का जादू भी फीका पड़ रहा है। कल गुरुवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया? जानिए
थम नहीं रहा 'धुरंधर' का क्रेज
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का कमाल जारी है। 800 करोड़ी बन चुकी यह फिल्म अब भी दर्शकों को बटोर रही है। यह फिल्म 05 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी। महीनेभर से ज्यादा समय गुजर जाने के बावजूद इसका क्रेज दिख रहा है।
- बुधवार को इस फिल्म ने तीन करोड़ रुपये कमाए थे।
- वहीं, कल गुरुवार को 42वें दिन भी 'धुरंधर' का कारोबार तीन करोड़ रुपये रहा।
- इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 816.6 करोड़ रुपये हो चुका है।
- आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म के सामने कोई दमदार फिल्म नहीं है, यह भी वजह है कि इसका कारोबार प्रभावित नहीं हो पाया है।
- आज 16 जनवरी को 'राहू केतू' और 'हैप्पी पटेल' जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, देखना होगा कि यह फिल्में 'धुरंधर' की कमाई पर असर डाल पाती हैं या नहीं!
'द राजा साब' की सिट्टी-पिट्टी गुम
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की कमाई रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। भारी-भरकम बजट में बनी और बड़े स्तर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कोई खास कमाल नहीं दिखाया है।
- बुधवार को फिल्म की कमाई 5.35 करोड़ रुपये रही।
- वहीं, कल गुरुवार को सातवें दिन फिल्म ने 5.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
- 'द राजा साब' का टोटल नेट कलेक्शन 130.40 करोड़ रुपये हो चला है।
कैसा है 'इक्कीस' का हाल?
'द राजा साब' और 'धुरंधर' के अलावा फिल्म 'इक्कीस' भी सिनेमाघरों में सजी हुई है। यह दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। वहीं, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी और निर्देशन की तारीफ हुई है, मगर कलेक्शन के मामले में कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज के 15 दिन बाद भी यह 50 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है।
- बुधवार को 'इक्कीस' ने 52 लाख रुपये कमाए थे।
- कल गुरुवार को 15वें दिन इसकी कमाई में और गिरावट दर्ज हुई।
- 15वें दिन 'इक्कीस' ने सिर्फ 43 लाख रुपये कमाए।
- फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 30.57 करोड़ रुपये हो चुका है।