अर्सलान गोनी ने छीना सुजैन खान का फोन, वीडियो कॉल पर नजर आया यह एक्टर; वायरल हो गया वीडियो
Viral Video: अर्सलान गोनी और सुजैन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्सलान अपनी कथित गर्लफ्रेंड सुजैन का फोन झटके से छीन लेते हैं। जानिए क्या रही वजह?
विस्तार
सुजैन खान और उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्सलान और सुजैन एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं, लेकिन अचानक न जाने क्या हुआ कि अर्सलान ने झट से अपनी कथित गर्लफ्रेंड का फोन छीन लिया।
वायरल वीडियो
इस वीडियो में सुजैन एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए फोन पर किसी से बात कर रही हैं। तभी अर्सलान ने मजाक में उनका फोन छीन लिया और पता चला कि वो अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। ये मजेदार पल लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन चुका है कि आखिरकार अर्सलान ने ऐसा क्यों किया? यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना तब हुई जब सुजैन और अर्सलान परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट रहे थे। वे दोनों ऋतिक रोशन का जन्मदिन साथ मनाने गए थे।
ऋतिक और सुजैन का कब हुआ था तलाक?
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का 2014 में तलाक हो गया था, लेकिन दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। वे अपने दो बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए साथ मिलकर काम करते हैं। अक्सर दोनों अपने पार्टनर (अर्सलान गोनी और सबा आजाद) के साथ परिवार के साथ समय बिताते हैं।
फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म है, जो जादू (एलियन) की वापसी और टाइम ट्रैवल पर केंद्रित हो सकती है, जिसमें हाई-एंड VFX और ऋतिक का ट्रिपल रोल हो सकता है। यह फिल्म 2027 तक रिलीज हो सकती है, जिसमें रेखा और प्रियंका चोपड़ा जैसी पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी दिख सकते हैं। इस फिल्म में अभिनय के साथ ऋतिक इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: कृति सेनन के जीजा जी स्टेबिन बेन ने किया भाईजान का शुक्रिया, लिखा- 'अपने वचन के पक्के सबसे बड़े सुपरस्टार...'