क्या थाई फिल्म की रीमेक है जुनैद खान-साई पल्लवी की 'एक दिन'? पोस्टर आते ही आमिर खान पर लगे कॉपी करने के आरोप
Ek Din Movie Poster Controversy: आमिर खान के बेटे जुदैन खान की आगामी फिल्म 'एक दिन' का पोस्टर कल गुरुवार को रिलीज हुआ। रिलीज के साथ इसकी आलोचना शुरू हो गई है। पोस्टर को लेकर आरोप लगे हैं कि इसे एक थाई फिल्म के पोस्टर से कॉपी किया गया है।
विस्तार
आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'हैप्पी पटेल' आज 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इससे पहले कल गुरुवार को आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म 'एक दिन' का पोस्टर भी रिलीज किया गया। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी नजर आएंगे। पोस्टर पर दोनों सितारे बर्फबारी के बीच आइसक्रीम का लुत्फ लेते दिख रहे हैं। मगर, पोस्टर को लेकर आमिर खान को ट्रोल किया जा रहा है।
क्यों ट्रोल हुआ 'एक दिन' का पोस्टर?
जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का एलान भी हो चुका है। पोस्टर पर जुनैद और साई बर्फबारी के बीच रोमांटिक अंदाज में नजर आए। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मगर, इसे ट्रोल किया जा रहा है। नेटिजन्स इसे थाई फिल्म 'वन डे' की कॉपी बता रहे हैं। यहां तक कि आरोप यह लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर तक हूबहू मूल फिल्म के पोस्टर से कॉपी कर दिया।
A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)
कहा- 'मेकर्स ने बिल्कुल मेहनत नहीं की'
नेटिजन्स इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रेडिट पर एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसके बाद इस पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई। पोस्टर पर नेटिजन्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि 'ऐसा लग रहा है कि 'एक दिन' का पोस्टर बनाने में मेकर्स ने कोई एफर्ट नहीं लगाया। बिल्कुल ऑरिजनल फिल्म के पोस्टर को कॉपी कर दिया है'।
टाइटल तक अनुवाद करके बना दिया!
नेटिजन्स लिख रहे हैं कि फिल्म का टाइटल भी अनुवाद करके बना दिया है। वहीं, कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि कॉपी करने के लिए लगता है मेकर्स ने बिल्कुल अक्ल नहीं लगाई है। वहीं कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में सवाल कर रहे हैं कि क्या यह थाई फिल्म 'वन डे' की रीमके है? एक रेडिट यूजर ने कहा, 'पोस्टर भी कॉपी किया गया है। इससे अच्छा तो एआई को सब संभाल लेना चाहिए'। हालांकि, इस बीच कुछ यूजर्स तारीफ भी कर रहे हैं। खासकर जुनैद और साई के बीच की केमिस्ट्री ने उनका दिल जीत लिया है।
कब रिलीज होगी 'एक दिन'?
फिल्म 'एक दिन' 01 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले इस फिल्म को नवंबर 2025 में रिलीज किया जाना था, मगर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया। कथित तौर पर शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल 'मेरे रहो' था, मगर बाद में इसे 'एक दिन' कर दिया गया। जुनैद खान के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'महाराज' के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया था। इसके बाद बड़े पर्दे पर उन्होंने फिल्म 'लवयापा' से बोहनी की। 'एक दिन' उनकी तीसरी फिल्म है।