कृति सेनन के जीजा जी स्टेबिन बेन ने किया भाईजान का शुक्रिया, लिखा- 'अपने वचन के पक्के सबसे बड़े सुपरस्टार...'
Stebin Ben Thank You Note For Salman Khan: कृति सेनन के जीजा और नूपुर सेनन के पति स्टेबिन बेन ने सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है। स्टेबिन ने शादी के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और भाईजान के लिए एक खास थैंक्यू नोट लिखा।
विस्तार
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में कई सितारों ने शिरकत की। लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो जहां भी जाते हैं सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही कुछ स्टेबिन के साथ भी हुआ। हाल ही में अपनी शादी के रिसेप्शन में सलमान खान को देखकर स्टेबिन को कैसा महसूस हुआ? यह सबकुछ उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
स्टेबिन ने की भाईजान की तारीफ
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन शादी के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे के लिए हो गए हैं। हाल ही में दोनों का मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें सभी की निगाहें सलमान खान पर टिक गईं। आज स्टेबिन ने सलमान की तारीफ में इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'सलमान खान हमेशा अपने वादे के पक्के हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद हमेशा अपने लोगों के लिए हाजिर रहते हैं।'
View this post on Instagram
स्टेबिन ने किया सलमान खान का धन्यवाद
स्टेबिन ने शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि वह सलमान को बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने लिखा, 'सलमान, आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए सब कुछ है। धन्यवाद भाईजान। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।' स्टेबिन के इस पोस्ट पर सना मकबूल ने लिखा, 'बिल्कुल सही।'
यह भी पढ़ें: Border 2 Trailer X Reactions: 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर पर नेटिजन्स की प्रतिक्रिया, बोले- 'शेर की तरह दहाड़े सनी'
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने उदयपुर में गायक स्टेबिन बेन से शादी की है। शादी की रस्में 9 जनवरी को हल्दी की रस्म से शुरू हुईं, जिसके बाद शाम को संगीत समारोह हुआ। जोड़े ने पहले कैथोलिक रीति-रिवाजों और बाद में हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी की। वहीं हाल ही में नूपुर और स्टेबिन का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पहुंचकर सभी का दिल जीत लिया। जिसके कई वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक्शन-कॉमेडी और थ्रिलर हर जॉनर की फिल्मों में हिट हैं विजय सेतुपति, नेटवर्क जानकर चौंक जाएंगे