Border 2 Trailer X Reactions: 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर पर नेटिजन्स की प्रतिक्रिया, बोले- 'शेर की तरह दहाड़े सनी'
Border 2 Trailer X Reactions: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म पर नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
विस्तार
भारतीय सेना दिवस 2026 के मौके पर 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ये चारों भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के अफसरों की भूमिका में हैं। फिल्म में खूब देशभक्ति, एक्शन और भावनाएं हैं। सनी के प्रेरणादायक संवादों की तारीफ करते हुए फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं। देखें नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं।
'बॉर्डर 2' पर नेटिजन्स की प्रतिक्रिया
ट्रेलर में सनी देओल के जोशीले और धमाकेदार डायलॉग्स (जैसे 'है वो जुर्रत?') लोगों को बहुत पसंद आए हैं। सोनू निगम का गाना भी कमाल का है, जो रोंगटे खड़े कर देता है। एक यूजर ने लिखा, ''बॉर्डर 2' का ट्रेलर एकदम धमाकेदार है। सनी देओल शेर की तरह दहाड़ते हैं, वरुण कमाल का प्रदर्शन करते हैं, दिलजीत आसमान पर राज करते हैं, अहान समुद्र पर अपना दबदबा बनाते हैं, रोंगटे खड़े हो जाते हैं। धमाकेदार एक्शन, बेमिसाल देशभक्ति।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वही पुराना जोश...वही गुस्सा...कुछ नहीं बदला यार।'
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
कुल मिलाकर, 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर देखकर हर किसी के अंदर देश के लिए गर्व और जोश भर गया है। 'बॉर्डर 2' फिल्म को टी-सीरीज और जेपी दत्ता की टीम ने बनाया है। इसमें मोना सिंह, अन्या सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी हैं। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह बॉर्डर का सीक्वल है।
यह भी पढ़ें: एक्शन-कॉमेडी और थ्रिलर हर जॉनर की फिल्मों में हिट हैं विजय सेतुपति, नेटवर्क जानकर चौंक जाएंगे..