{"_id":"67187054e925966ca00af70f","slug":"katrina-kaif-has-been-given-a-cute-name-by-her-in-laws-she-said-they-call-me-kitto-2024-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: कैटरीना कैफ को ससुराल वालों ने दिया है प्यारा सा नाम, बोलीं- 'वो मुझे किट्टो कहकर बुलाते हैं'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ को ससुराल वालों ने दिया है प्यारा सा नाम, बोलीं- 'वो मुझे किट्टो कहकर बुलाते हैं'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Wed, 23 Oct 2024 09:13 AM IST
सार
अभिनेत्री कैटरीना कैफ त्योहार और खास मौकों पर परिवार के साथ नजर आती हैं। कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके ससुराल वाले उन्हें प्यार से किट्टो कहकर पुकारते हैं।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ और अपने परिवार के साथ विक्की कौशल
- फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
विज्ञापन
विस्तार
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की करवाचौथ की तस्वीरों को प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं। कैटरीना को अक्सर त्योहार पर परिवार के साथ ही देखा जाता है। त्योहार पर पूरा परिवार एक साथ रहता है। कैटरीना ने हाल ही में अपने घर का नाम बताया जो उनके ससुराल वाले प्यार से कहकर बुलाते हैं।
Trending Videos
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
किट्टो कहकर बुलाते हैं ससुराल वाले
'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 में कैटरीना कैफ से पूछा कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें क्या नाम दिया है, इस पर कैटरीना ने कहा कि ससुराल वाले उन्हें 'किट्टो' कहकर बुलाते हैं। इस शो में कैटरीना के साथ अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे।
'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 में कैटरीना कैफ से पूछा कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें क्या नाम दिया है, इस पर कैटरीना ने कहा कि ससुराल वाले उन्हें 'किट्टो' कहकर बुलाते हैं। इस शो में कैटरीना के साथ अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09
ससुरालवालों के साथ शेयर की तस्वीर
कुछ दिन पहले ही कैटरीना ने ससुराल वालों के साथ करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों को प्रशंसकों ने पसंद किया है। अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी अपने पति विक्की कौशल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान उन्होंने पूरे कौशल परिवार के साथ एक प्यारी तस्वीर भी साझा की है। विक्की और कैटरीना ने 09 दिसंबर 2021 को शादी की थी।
कुछ दिन पहले ही कैटरीना ने ससुराल वालों के साथ करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों को प्रशंसकों ने पसंद किया है। अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी अपने पति विक्की कौशल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान उन्होंने पूरे कौशल परिवार के साथ एक प्यारी तस्वीर भी साझा की है। विक्की और कैटरीना ने 09 दिसंबर 2021 को शादी की थी।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
- फोटो : इंस्टाग्राम
विक्की कौशल करते हैं पत्नी के लिए व्रत
विक्की कौशल भी कैटरीना के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। इस बात को खुद कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए विक्की करवा चौथ का व्रत करते हैं जबकि मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि वह इस व्रत को करें। खुद कैटरीना भी शादी के बाद से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं।
विक्की कौशल भी कैटरीना के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। इस बात को खुद कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए विक्की करवा चौथ का व्रत करते हैं जबकि मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि वह इस व्रत को करें। खुद कैटरीना भी शादी के बाद से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं।