{"_id":"692ffd43a43bbfb8e6092d43","slug":"kriti-sanon-sister-nupur-sanon-set-to-marry-singer-stebin-ben-next-month-in-udaipur-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कृति सेनन की बहन नूपुर अगले महीने करेंगी डेस्टिनेशन मैरिज, उदयपुर में होगा भव्य समारोह; जानें दूल्हे का नाम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कृति सेनन की बहन नूपुर अगले महीने करेंगी डेस्टिनेशन मैरिज, उदयपुर में होगा भव्य समारोह; जानें दूल्हे का नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:53 PM IST
सार
Kriti Sanon Sister Nupur Marry Singer Stebin Ben: एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जानिए शादी से जुड़ी पूरी जानकारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा है कि नूपुर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से अगले महीने उदयपुर में शादी रचाने वाली हैं। जानिए कौन है नूपुर का होने वाला दूल्हा।
Trending Videos
कब और कहां होगी नूपुर की शादी?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ 8-9 जनवरी 2026 को फेयरमोंट पैलेस में उदयपुर में भव्य शादी की तैयारी कर ली है। मेहंदी-संगीत के साथ, यह शादी बेहद निजी और स्टारडम से भरपूर होगी। 8 जनवरी को मेहंदी और संगीत होगा, जबकि 9 जनवरी को मुख्य शादी की रस्में होंगी।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ 8-9 जनवरी 2026 को फेयरमोंट पैलेस में उदयपुर में भव्य शादी की तैयारी कर ली है। मेहंदी-संगीत के साथ, यह शादी बेहद निजी और स्टारडम से भरपूर होगी। 8 जनवरी को मेहंदी और संगीत होगा, जबकि 9 जनवरी को मुख्य शादी की रस्में होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन-कौन होगा शादी में शामिल?
नूपुर की शादी में परिवार, करीबी दोस्त और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल होंगे। कृति सेनन और उनके दोस्तों के आने की भी पूरी उम्मीद है। नूपुर पिछले कुछ साल से म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। अब वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप या शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है।
नूपुर की शादी में परिवार, करीबी दोस्त और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल होंगे। कृति सेनन और उनके दोस्तों के आने की भी पूरी उम्मीद है। नूपुर पिछले कुछ साल से म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। अब वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप या शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है।
कौन हैं स्टे
बिन बेन स्टेबिन बेन
स्टेबिन बेन एक भारतीय गायक और प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 'साहिबा,' 'थोड़ा थोड़ा प्यार,' और 'रूला के गया इश्क' जैसे कई हिट गाने गाए हैं। वह एक बहुमुखी कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड के कई संगीतकारों और अभिनेताओं के साथ काम किया है।
यह भी पढ़ें: 'अवतार: फायर एंड एश' की रिलीज से पहले सामने आए ट्विटर रिव्यू, पेंडोरा की दुनिया और एश लेडी देख दीवाने हुए फैंस..
बिन बेन स्टेबिन बेन
स्टेबिन बेन एक भारतीय गायक और प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 'साहिबा,' 'थोड़ा थोड़ा प्यार,' और 'रूला के गया इश्क' जैसे कई हिट गाने गाए हैं। वह एक बहुमुखी कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड के कई संगीतकारों और अभिनेताओं के साथ काम किया है।
यह भी पढ़ें: 'अवतार: फायर एंड एश' की रिलीज से पहले सामने आए ट्विटर रिव्यू, पेंडोरा की दुनिया और एश लेडी देख दीवाने हुए फैंस..